Top Recommended Stories

चेन्नई के खिलाफ हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने शिखर धवन, CSK को 188 रन का लक्ष्य दिया

शिखर धवन ने 2008 से 2022 के बीच चेन्नई के खिलाफ खेले 28 मैचों में 44.73 की औसत से 1029 रन बनाए हैं. उनके बाद विराट कोहली ने चेन्नई के खिलाफ सर्वाधिक 949 रन बनाए हैं.

Published: April 25, 2022 9:58 PM IST

By Gunjan Tripathi | Edited by Gunjan Tripathi

चेन्नई के खिलाफ हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने शिखर धवन, CSK को 188 रन का लक्ष्य दिया
शिखर धवन (BCCI)

शीर्ष भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मुंबई के वानखेड़े मैदान पर नाबाद 88 की शानदार पारी खेलकर आईपीएल 2022 के 38वें मुकाबले में ना केवल पंजाब किंग्स इलेवन (PNKS) को 187/4 के स्कोर तक पहुंचाया, बल्कि इस अर्धशतकीय पारी के साथ धवन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ एक हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

Also Read:

धवन ने 2008 से 2022 के बीच चेन्नई के खिलाफ खेले 28 मैचों में 44.73 की औसत से 1029 रन बनाए हैं. उनके बाद विराट कोहली ने चेन्नई के खिलाफ सर्वाधिक 949 रन बनाए हैं.

पंजाब ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 187 रन बनाए. टीम की ओर से धवन और भानुका राजापक्षे के बीच 110 रनों की साझेदारी हुई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही. टीम की सलामी जोड़ी शिखर धवन और कप्तान मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की.

पहले पॉवर प्ले के आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर गेंदबाज महेश ने पंजाब को पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में दिया. अग्रवाल 21 गेंदों में 18 रन बनाकर शिवम दुबे को कैच थमा बैठे. वहीं, पंजाब ने पॉवर प्ले में एक विकेट खोकर 37 रन बनाए. उनके बाद भानुका राजापक्षे क्रीज पर आए.

दूसरे विकेट के लिए राजापक्षे और शिखर धवन के बीच 110 रन की साझेदारी हुई, जो कि टीम में सबसे बड़ी साझेदारी थी. इस दौरान धवन ने अपना 46वां अर्धशतक भी पूरा किया.

वहीं पंजाब को दूसरा झटका 15वें ओवर में लगा जब ब्रावो गेंदबाजी करने आए. उन्होंने राजापक्षे को 42 के स्कोर पर वापस पवेलियन भेजा. इस दौरान बल्लेबाज ने 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 32 गेंदों में 42 रन बनाए. उनके बाद लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर आए.

वहीं, ब्रावो ने टीम को तीसरा झटका आखिरी ओवर में लिविंगस्टोन के रूप में दिया. बल्लेबाज ने सात गेंदों में धुआंधार पारी खेलते हुए दो छक्के और एक चौके की मदद से 19 रन बनाए. उनके बाद जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन बल्लेबाज पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए. शिखर धवन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 187 रन बनाए और सीएसके को जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य दिया. धवन ने इस दौरान 59 गेंदों में दो छक्के और नौ चौके की मदद से नाबाद 88 रन की पारी खेली.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें