
Jasprit Bumrah में अब वो टैलेंट आ गया है जो एक समय में केवल पाकिस्तानी गेंदबाजों के पास था: शोएब अख्तर
Jasprit Bumrah ऑस्ट्रेलिया में भारत की तेज बैट्री का हिस्सा हैं.

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भारत के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हैं. यही वजह है कि उन्होंने बुमराह के अंदर पाकिस्तानी गेंदबाजों वाली बात नजर आती है. अख्तर का मानना है कि बुमराह पाकिस्तानी गेंदबाजों की तर्ज पर ही बल्लेबाजों को छकाने की काबिलियत रखते हैं.
Also Read:
यू-ट्यूब चैनल पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा, ‘‘ वह शायद भारत के पहले गेंदबाज है जो पिच पर घास देखने से पहले यह पता करते हैं कि हवा किस और किस गति से बह रही है. यह कला पहले पाकिस्तान के गेंदबाजों के पास थी. हम जानते थे कि हम हवा का कैसे इस्तेमाल कर सकते है.’’
अख्तर ने अपना, वसीम अकरम और वकार युनुस का उदाहरण देते हुए समझाया कि कैसे वे गेंदबाजी के समय हवा का इस्तेमाल करते थे. ‘‘मैं, वसीम भाई और वकार भाई हवा की गति और दिशा देखकर तय करते थे कि किस छोर से गेंदबाजी करने पर हमें रिवर्स स्विंग मिलेगी. हम तेज गेंदबाजी के ‘मैकेनिक और एयरो डायनामिक्स’ को जानते थे, हमें पता होता था कि दिन के किस समय कितनी स्विंग मिलेगी. मैं मानता हूं कि बुमराह इस तरह की चीजों को जानते हैं.’’
अख्तर ने कहा कि मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर के बाद चतुराई के मामले में बुमराह ‘ सबसे काबिल गेंदबाज’ है. बुमराह महज पांच सेकेंड के अंदर बल्लेबाजों को डरा देते हैं. ‘‘विकेट लेने की क्षमता के कारण बुमराह सिर्फ पांच सेकेंड (रनअप) में बल्लेबाजों को डरा देते हैं.’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें