
शोएब अख्तर बोले- हिन्दू होने के कारण इस क्रिकेटर का टीम में होता था शोषण, मैंने...
शोषण से बचने के लिए पाकिस्तान के एक अन्य खिलाड़ी यूसुफ योहाना पहले ही मुस्लिम धर्म अपना चुके हैं.

पाकिस्तान में इन दिनों भारतीय संसद द्वारा पास किए गए सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (CAA) को लेकर काफी चर्चा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से लेकर विदेशी मंत्री भारत के मुसलमानों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर ढिंढोरा पीट रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोए अख्तर ने एक ऐसा खुलासा किया है जिससे पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की क्या स्थिति है इसकी पोल खुल गई है.
Also Read:
पढ़ें:- रिकॉर्ड्स में अव्वल पर कमाई में विराट के सामने फिसड्डी हैं रोहित शर्मा, जानें धोनी का हाल
दानिश कनेरिया पाकिस्तान की टीम में खेलने वाले अनिल दलपत के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं. शोए अख्तर ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके समय में कैसे दानिश कनेरिया के साथ टीम में सिफ इसलिए भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जाता था क्योंकि वो हिन्दू हैं.
शोएब अख्तर के साथ इस चैट शो में राशिद तलीफ और असीम कमाल थे. पहले राशिद लतीफ ने बताया कि युसूफ योहाना को हिन्दू होने की वजह से पाकिस्तान की टीम में काफी तंग किया गया, लेकिन वो कमाल का खिलाड़ी था. बाद में वो धर्म परिवर्तन कर मोहम्मद यूसुफ बन गया.
VIDEO: Shoaib Akhtar makes a sensational revelation. He says Pakistan players refused to eat food with Danish Kaneria because he was a Hindu. He was never given any credit for his performances and was constantly humiliated because of his religion. pic.twitter.com/zinGtzcvym
— Navneet Mundhra (@navneet_mundhra) December 26, 2019
पढ़ें:- राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर अजिंक्या रहाणे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने कभी…
अख्तर ने इसके बाद दानिश कनेरिया का जिक्र करते हुए कहा कि उसे लेकर टीम में दो तीन खिलाड़ियों से मेरी लड़ाई हुई. मैंने कनेरिया का पक्ष लिया और कहा कि वो हिन्दू है तब भी हमारे साथ खेलेगा. इसी हिन्दू खिलाड़ी ने हमें आगे जीत दिलाई.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें