Top Recommended Stories

Virat Kohli के खिलाफ लोग हैं, उनसे कप्तानी छुड़वाई गई: Shoaib Akhtar

Virat Kohli क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ चुके हैं. पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर के मुताबिक विराट कोहली के खिलाफ कुछ लोग हैं. कोहली ने दबाव में कप्तानी छोड़ी है.

Published: January 23, 2022 11:45 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Virat Kohli के खिलाफ लोग हैं, उनसे कप्तानी छुड़वाई गई: Shoaib Akhtar
शोएब अख्तर के अनुसार विराट कोहली ने दबाव में आकर कप्तानी छोड़ी है.

India vs South Africa, 3rd ODI: टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) से वनडे की कप्तानी छिन गई थी. साउथ अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट शृंखला गंवाने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट की कमान भी छोड़ दी. भले ही कोहली ने वनडे टीम का नेतृत्व छोड़ने के फैसले पर अभी तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) इसे ‘दबाव’ बताते हैं.

Also Read:

विराट कोहली से कप्तानी छुड़वाई गई: शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू में कहा, “विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी नहीं, उनसे छुड़वाई गई है. कोहली एक महान खिलाड़ी हैं. उनमें कमाल की प्रतिभा है. बड़े लोगों पर ही बड़ी मुसीबत आती है. विराट के साथ जो हुआ, उसे भूलकर आगे बढ़ना चाहिए.”

विराट कोहली के खिलाफ लोग हैं: शोएब अख्तर

“शोएब अख्तर ने इंडिया टुडे से कहा, मैं जब दुबई में था, तो मुझे पता चला कि अगर वो टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता, तो उसके लिए एक बड़ी मुसीबत हो जाएगी… और ऐसा ही हुआ. उनके खिलाफ लॉबी है. उनके खिलाफ लोग हैं. इसी वजह से उन्होंने कप्तानी छोड़ दी.”

विराट कोहली बनाम सौरव गांगुली विवाद

बता दें कि भारत के साउथ अफ्रीकी दौरे से पहले विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गया था. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा था कि उन्होंने विराट कोहली से टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा, लेकिन वह नहीं माने.

साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले विराट कोहली ने इसका खंडन कर दिया. कोहली ने कहा, “मैंने बोर्ड को बताया कि मैं टी-20 की कप्तानी छोड़ना चाहता हूं, जब मैंने ऐसा किया तो बोर्ड ने मेरी इस बात को बहुत अच्छे ढंग से स्वीकार किया. किसी ने मुझे कप्तानी जारी रखने के लिए मुझसे नहीं कहा था.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 23, 2022 11:45 AM IST