
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
पाकिस्तान की टीम के ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने शुक्रवार को संन्यास को लेकर अपने फैन्स को अहम जानकारी दी. मलिक ने बताया कि टी20 विश्व कप 2020 (ICC T20 World Cup 2020) साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. विश्व कप के बाद ही वो संन्यास को लेकर कोई अंतिम निर्णय लेंगे.
शोएब मलिक (Shoaib Malik) पहले ही टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. बीते वर्ष इंग्लैंड में खेले गए 50 ओवरों के विश्व कप के बाद मलिक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था. ऐसे में लंबे समय से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द ही खेल के सबसे छोटे प्रारूप मो भी अलविदा कह देंगे.
पढ़ें:- लॉकी फर्ग्यूसन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का नहीं होंगे हिस्सा, बताई ये वजह
शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने कहा, ‘‘ टी20 विश्व कप में अभी समय है और अभी मेरा ध्यान पाकिस्तान सुपर लीग के साथ पाकिस्तान के आगामी मैचों पर है. जब हम विश्व कप के करीब पहुंचेंगे तब देखेंगे क्या करना है.’’
मलिक की उम्र 38 साल है. अपने करियर में वो पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट, 287 वनडे और 113 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. मौजूदा समय में वो अपना अधिकांश समय दुनिया भर की क्रिकेट लीग में खेलने पर केंद्रित रखते हैं.
पढ़ें:- दिल्ली पुलिस से बुकी संजीव चावला से पूछताछ करने की इजाजत मांगेगा BCCI
पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘टी20 विश्व कप के करीब मुझे अपनी फिटनेस और राष्ट्रीय टीम में जगह को देखना होगा. उसके बाद भी मैं संन्यास पर अंतिम फैसला लूंगा.’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें