SLvWI 1st ODI: शाई होप के शतक पर वानिंडू हसारंगा की पारी पड़ी भारी, श्रीलंका ने विंडीज को 1 विकेट से हराया

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 289 रन बनाए थे.

Published: February 23, 2020 11:01 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Kamlesh Rai

SLvWI 1st ODI: शाई होप के शतक पर वानिंडू हसारंगा की पारी पड़ी भारी, श्रीलंका ने विंडीज को 1 विकेट से हराया
Sri Lanka Cricket Team @twitter

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच बेहद रोमांचक रहा. इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने लोअर ऑर्डर बैट्समैन वानिंडू हसारंगा की नाबाद 42 रन की पारी की मदद से विंडीज को 1 विकेट से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. श्रीलंका के सामने 290 रन का लक्ष्य था लेकिन कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (52) और अविष्का फर्नांडो (50) से मिली अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम एक समय संकट में थी. ऐसे में 8वें नंबर के बल्लेबाज हसरंगा ने 39 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से बेहतरीन पारी खेल अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी.

वेलिंगटन टेस्ट: मयंक अग्रवाल के अर्धशतक से टी तक भारत का स्कोर 78/2

विंडीज ने 7 विकेट पर 289 रन बनाए थे 

इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 289 रन बनाए थे. उसकी पारी का आकर्षण शाई होप की 115 रन रहे जो वनडे में उनका आठवां शतक है. उनके अलावा रोस्टन चेज ने 41 और डेरेन ब्रावो ने 39 रन का योगदान दिया. श्रीलंका की तरफ से इसुरू उदाना ने तीन विकेट लिये लेकिन इसके लिये उन्होंने 82 रन खर्च किए.

करुणारत्ने और फर्नांडो ने पहले विकेट पर 111 रन जोड़े 

श्रीलंका की तरफ से करुणारत्ने और फर्नांडो ने पहले विकेट के लिए 111 रन जोड़े. तीसरे नंबर के बल्लेबाज कुसाल परेरा ने भी 42 रन बनाये लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाने से एक समय वह बैकफुट पर चला गया था. ऐसे में हसरंगा के अलावा तिसारा परेरा की 32 रन की पारी उपयोगी साबित हुई.

PSL 2020 विवाद पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा- डगआउट में मोबाइल इस्तेमाल कर सकते हैं मैनेजर

होप ने शतक जड़ने के अलावा विकेटकीपर के रूप में चार कैच भी लिये लेकिन उनका प्रयास टीम को जीत नहीं दिला पाया. अल्जारी जोसेफ ने 42 रन देकर तीन विकेट लिए. सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को हम्बनटोटा में खेला जाएगा.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.