
अस्पताल से लौटते ही सौरव गांगुली ने शुरू किया काम, PM के मन की बात कार्यक्रम पर BCCI की तरफ से दिया जवाब
दिल का दौरा पड़ने के बाद इलाज करा रहे सौरव गांगुली दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए थे.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा वक्त में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) रविवार सुबह कोलकाता के अपोलो अस्पताल में एंजियोप्लास्टी सर्जरी कराने के बाद वापस घर लौट गए. वापसी के साथ ही वो तुरंत ही काम पर लौट गए. उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष रहते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह किया.
Also Read:
- कौन है BJP नेता खुशबू सुंदर? क्यों वायरल हो रहे 5 साल पुराने ट्वीट, पूरा मामला जानिये
- कायर और सत्तालोभी तानाशाह के सामने नहीं झुकेंगे, राहुल गांधी के बार-बार अपमान पर किसी को सजा क्यों नहीं मिली: प्रियंका गांधी
- Rahul Gandhi: राहुल गांधी के PM बनने का सपना हुआ चकनाचूर, 2 साल की सजा के बाद खत्म हुई संसद सदस्यता | Watch video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को मन की बात (Mann ki Baat) कार्यक्रम के दौरान ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारतीय टीम के द्वारा किए गए अभूतपूर्व प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. इस प्रतिक्रिया देते हुए सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, “भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन की तारीफ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का शुक्रिया.”
भारतीय टीम ने हाल में ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती है. रहाणे ने टीम की कमान संभाली थी और दूसरे टेस्ट में भारत को आठ विकेट से जीत दिलाई थी. इसके बाद सिडनी में मैच ड्रॉ रहा था और ब्रिस्बेन में भारत ने तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत के साथ सीरीज 2-1 से जीत ली.
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने 22 जनवरी को भी भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत की जमकर तारीफ की थी और कहा था कि यह जीत देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि काफी चुनौतियों का सामना करने के बाद भी भारतीय टीम की आस्ट्रेलिया पर जीत उसकी प्रतिभा और टेम्परामेंट को दर्शाती है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें