Top Recommended Stories

Sourav Ganguly के हो रहे हैं मेडिकल टेस्ट, रिपोर्ट्स के बाद स्टेंट लगाने पर फैसला लेंगे डॉक्टर

सौरव गांगुली की आज दूसरी एंजियोप्लास्टी की जा सकती है. इससे पहले वुडलैंड्स हॉस्पिटल के डॉक्टर उनके सभी जरूरी मेडिकल टेस्ट कर रहे हैं.

Published: January 28, 2021 2:13 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

Sourav Ganguly के हो रहे हैं मेडिकल टेस्ट, रिपोर्ट्स के बाद स्टेंट लगाने पर फैसला लेंगे डॉक्टर
सौरव गांगुली @SGanguly99Twitter

दोबारा सीने में दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती हुए सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के मेडिकल टेस्ट किए जा रहे हैं. इन टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष गांगुली की ब्लॉक हुई धमनियों के इलाज पर कोई फैसला लेंगे. इस बीच गुरुवार शाम तक मशहूर हार्ट सर्जन डॉ. देवी शेट्टी भी कोलकाता पहुंच सकते हैं. वे गांगुली कि सभी मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के साथ मीटिंग कर उनकी एंजियोप्लास्टी पर फैसला लेंगे.

Also Read:

48 वर्षीय गांगुली का इलाज कर रही पैनल में शामिल एक सीनियर डॉक्टर ने यह जानकारी दी. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को मंगलवार देर रात सीने में बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी एंजियोग्राफी किए जाने की संभावना है. मेडिकल रिपोर्ट्स आने के बाद डॉक्टर इस पर फैसला लेंगे कि उन्हें अभी दूसरा स्टेंट डालना जरूरी है या नहीं.

डॉक्टर ने कहा, ‘गांगुली को बीती रात अच्छी नींद आई. उन्होंने सुबह हल्का नाश्ता किया. उनके कई टेस्ट आज होने हैं, जिसके बाद आगे के बारे में फैसला लिया जाएगा.’ इस डॉक्टर ने बताया, ‘एक बार जांच के नतीजे आने पर हम तय करेंगे कि उनकी धमनियों में अवरोध को हटाने के लिए दो स्टेंट डालने हैं या नहीं.’

इस बीच उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुबह गांगुली को फोन करके उनका हाल चाल पूछा था, जबकि माकपा के वरिष्ठ नेता अशोक भट्टाचार्य भी अस्पताल पहुंचे थे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी उनकी सेहत का हालचाल पूछा है.

इनपुट: भाषा

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2021 2:13 PM IST