Top Recommended Stories

SA vs ENG: सेंचुरियन टेस्ट में इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाजों का कहर, मेजबान दक्षिण अफ्रीका को बड़े स्कोर से रोका

दक्षिण अफ्रीका की ओर से अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने सर्वाधिक 95 रन बनाए

Published: December 27, 2019 9:41 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Kamlesh Rai

SA vs ENG: सेंचुरियन टेस्ट में इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाजों का कहर, मेजबान  दक्षिण अफ्रीका को बड़े स्कोर से रोका
Sam Curran @twitter

गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबान दक्षिण अफ्रीका को बड़े स्कोर से रोक दिया. दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 277 रन के कुल स्कोर पर अपने 9 विकेट गंवा दिए.

Also Read:

शोएब अख्‍तर बोले- हिन्‍दू होने के कारण इस क्रिकेटर का टीम में होता था शोषण, मैंने… 

एक समय दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम 111 रन पर पवेलियन लौट गई थी. लेकिन इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने संभलकर खेलते हुए एक छोर संभालकर रखा.

शुरुआत में आक्रामक शॉटस खेलने वाले डी कॉक ने टी तक 69 गेंदों पर 64 रन बनाए थे लेकिन बाद में उन्होंने 31 रन 59 गेंद में बनाए. डी कॉक को 95 रन के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज सैम कर्रन ने जोस बटलर के हाथों लपकवाया.

SA vs ENG: फोटोग्राफर के चोटिल होने से रुका रहा मैच, फिर…

दक्षिण अफ्रीका की ओर से जुबेर हमजा ने 39 जबकि ड्वेन प्रिटोरियस ने 33 रन का योगदान दिया. कप्तान फाफ डु प्लेसिस 29 रन बनाकर आउट हुए वहीं ओपनर एडेन मार्करम ने 20 रन का योगदान दिया. ओपनर डीन एल्गर खाता खोले बगैर आउट हुए.

इंग्लैंड की ओर से युवा तेज गेंदबाज सैम कर्रन ने 57 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए जबकि अनुभवी पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने 52 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: December 27, 2019 9:41 AM IST