Top Recommended Stories

तीसरे वनडे में रुतुराज गायकवाड़, मोहम्मद सिराज को मौका ना मिलने पर भड़के फैंस

टीम इंडिया ने तीसरे वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन में चार बड़े बदलाव किए लेकिन गायकवाड़ और सिराज को मौका नहीं मिल पाया।

Updated: January 23, 2022 2:36 PM IST

By Gunjan Tripathi | Edited by Gunjan Tripathi

तीसरे वनडे में रुतुराज गायकवाड़, मोहम्मद सिराज को मौका ना मिलने पर भड़के फैंस
मोहम्मद सिराज, रुतुराज गायकवाड़ (File photo)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद जब भारतीय टीम तीसरा वनडे मैच खेलने उतरी तो फैंस को उम्मीद थी कि वो रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को प्लेइंग इलेवन में देखेंगे लेकिन ऐसा ना होने पर भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया।

Also Read:

हालांकि टीम इंडिया ने तीसरे वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन में चार बड़े बदलाव किए लेकिन गायकवाड़ और सिराज को मौका नहीं मिल पाया। तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), जयंत यादव (Jayant Yadav), प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) को मौका दिया।

वहीं रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए हैं।

फैंस चाहते थे कि गायकवाड़ को पूर्व कप्तान विराट कोहली जो कि खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं उनकी जगह शीर्ष क्रम में मौका मिले। वहीं सिराज को पहले दोनों मैचों में महंगे साबित हुए भुवनेश्वर की जगह खिलाया जाय। हालांकि भारतीय मैनेजमेंट ने कोहली पर और भरोसा दिखाया है जबकि भुवी की जगह उन्होंने दीपक चाहर को मौका देने का फैसला किया है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 23, 2022 2:33 PM IST

Updated Date: January 23, 2022 2:36 PM IST