
चोट से उबरने के बाद मैड्रिड ओपन खेलेंगे स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल
राफेल नडाल जहां मैड्रिड ओपन से कोर्ट पर वापसी करेंगे वहीं शीर्ष रैंकिंग वाली इगा स्वियातेक ने हाथ में सूजन के कारण बुधवार को मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया

राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने ऐलान किया है कि वो अपने देश स्पेन में होने वाले मैड्रिड ओपन टूर्नामेंट के जरिए इंजरी के बाद कोर्ट पर वापसी करेंगी. सोमवार को टूर्नामेंट आयोजकों ने भी खबर की पुष्टि की थी. पांच बार मैड्रिड ओपन खिताब जीत चुके नडाल 19वां बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.
Also Read:
नडार ने ट्वीट में कहा, “कम तैयारी होने और मुश्किल टूर्नामेंट का सामना करने के बावजूद मैं घर पर खेलने का इंतजार नहीं कर सकता जहां खेलने के मौके कम ही मिलते हैं. मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा, आपसे अब मैड्रिड में मिलूंगा.”
36 बार एटीपी मास्टर्स 1000 जीत चुके नडाल इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल मैच के दौरान पसलियों में स्ट्रैस फ्रैक्चर होने के बाद से कोर्ट से दूर हैं. हालांकि चोट के बावजूद उन्होंने 18 साल के कार्लोस अल्काराज को हराकर टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ फाइनल में जगह बनाई थी.
22 मार्च को उन्होंने ऐलान किया था कि वो 4-6 हफ्तों के लिए टेनिस से दूर रहेंगे और मैड्रिड ओपन के साथ वापसी करेंगे.
शीर्ष रैंकिंग वाली स्वियातेक हाथ में सूजन के कारण मैड्रिड ओपन से हटी
शीर्ष रैंकिंग वाली इगा स्वियातेक ने हाथ में सूजन के कारण बुधवार को मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया . लगातार चार खिताब जीतने वाली स्वियातेक को इस क्लेकोर्ट टूर्नामेंट में महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता मिलने वाली थी .
पोलैंड की इस खिलाड़ी ने ट्वीट किया ,‘‘ मुझे अपने हाथ का ध्यान रखना होगा . मियामी ओपन के बाद से काफी थकान है और मैं इसे आराम नहीं दे सकी . मुझे खेल से ब्रेक लेना होगा .’’
स्वियातेक ने रविवार को स्टुटगार्ट ओपन जीता जबकि इससे पहले दोहा, इंडियन वेल्स और मियामी में खिताब जीत चुकी हैं .वह पिछले 23 मैचों से हारी नहीं है .
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें