रॉस टेलर ने रचा इतिहास, तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

कीवी टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रॉस टेलर 100 टेस्ट मैच खेलने वाले न्यूजीलैंड के चौथे क्रिकेटर बने.

Published: February 21, 2020 10:15 AM IST

By Kamlesh Rai

रॉस टेलर ने रचा इतिहास, तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
Ross Taylor

Sports News Today February 21, Ross Taylor 100 Test match:न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) ने भारत के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मैदान पर उतरने के साथ ही इतिहास रच दिया है. टेलर शुक्रवार को वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे. इसके साथ टेलर 100 टेस्ट, 100 वनडे और 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए.

वेलिंगटन टेस्ट: जेमीसन के जाल में फंसी टीम इंडिया; टी तक भारत का स्कोर 122/5

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नवंबर 2007 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले टेलर ने उसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा और बहुत कम समय में खुद को कीवी टीम का अहम सदस्य बना लिया. 35 वर्षीय टेलर पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) , ब्रेंडन मैक्कुलम  (Brendon McCullum) और डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) के बाद 100 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले न्यूजीलैंड के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.

इससे पहले टेलर भारत के खिलाफ सीरीज के पांचवें और अंतिम टी20 मैच में भी अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज की थी. वह 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले न्यूजीलैंड के पहले पुरुष क्रिकेटर बने थे.

टेलर का इंटरनेशनल क्रिकेट  करियर 

दाएं हाथ के बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत मार्च 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. उन्होंने अब तक 231 वनडे में 48.69 की औसत से कुल 8570 रन बनाए हैं जिसमें 21 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं. 99 टेस्ट मैचों में टेलर के नाम 7174 रन दर्ज है. टेलर ने टेस्ट मैचों में 46.28 की औसत से रन बनाए हैं जिसमें 19 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा 100 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टेलर ने 122.68 की स्ट्राइक रेट से कुल 1909 रन जुटाए हैं.

रवि शास्‍त्री ने 39 साल पहले बेसिन रिजर्व में ही किया था डेब्‍यू, दिया भावुक बयान

टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टेलर न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. टी20 में सिर्फ पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम और ओपनर मार्टिन गुपटिल (Martin Guptil) ही उनसे अधिक रन बना पाए हैं. टेलर इंटरनेशनल क्रिकेट में 17000 से अधिक रन बना चुके हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.