Top Recommended Stories

बुमराह को बेबी बॉलर कहने वाले अब्‍दुल रज्‍जाक का एक और विवादित बयान, 'PSL के सामने IPL...'

जसप्रीत बुमराह चोट से पूरी तरह से उबरने के बाद भारतीय टीम में वापसी कर चुके हैं.

Updated: January 21, 2020 11:16 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Jasprit Bumrah Abdul Razzaq Twitter
Jasprit Bumrah (R), Abdul Razzaq (L) @ Twitter

Sports News Today, January 21: पाकिस्‍तान की टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्‍दुल रज्‍जाक (Abdul Razzaq) अपने विवादित और हास्‍यास्‍पद बयानों के लिए अक्‍सर सुर्खियों में आ जाते हैं. विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर विवादित बयान देने के बाद अब अब्‍दुल रज्‍जाक ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) और पाकिस्‍तान सुपर लीग (PSL) की तुलना करते हुए एक बड़ा दावा किया है.

Also Read:

पढ़ें:- सहवाग का कटाक्ष, जब धोनी कप्‍तान थे तब टीम चयन में स्‍पष्‍टता थी, केएल राहुल के साथ…

अब्‍दुल रज्‍जाक (Abdul Razzaq) ने कहा कि आईपीएल की बेस्‍ट टीम भी पाकिस्‍तान सुपर लीग (PSL) की टीम को नहीं हरा सकती है. पाकिस्‍तान के वरिष्‍ठ खेल पत्रकार साज सादिक ने रज्‍जाक का यह बयान अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया.

रज्‍जाक हमेशा से ही अपने ऊलजलूल बयानों के लिए जाने जाते हैं. पाकिस्‍तान की टीम आज तक भी भारत को 50 ओवरों के विश्‍व कप में कभी हरा नहीं पाई है. पाकिस्‍तान के क्रिकेट फैन्‍स हमेशा ही विश्‍व कप के दौरान भारत को हराने का सपना संजोए बैठे रहते हैं, लेकिन हर बार उन्‍हें निराशा ही हाथ लगती है.

पढ़ें:- इस भारतीय क्रिकेटर से ज्यादा चर्चे में रहती हैं इनकी पत्नी, भारत की सबसे हॉट एंकर जो ठहरीं!

भारतीय टीम टेस्‍ट और वनडे क्रिकेट की आईसीसी रैंकिंग में पहले स्‍थान पर है. वहीं, टी20 रैंकिंग में पाकिस्‍तान पहले स्‍थान पर बना हुआ है. भारत टी20 में पांचवें स्‍थान पर है. पाकिस्‍तान की बात की जाए तो वो वनडे में छठे और टेस्‍ट क्रिकेट में सातवें स्‍थान पर है.

ऐसे में यह समझना आसान है कि पाकिस्‍तान की टीम भारत के सामने कहां खड़ी होती है. अब्‍दुल रज्‍जाक (Abdul Razzaq) ने बीते दिनों वर्ल्‍ड नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बेबी बॉलर कहकर पुकारा था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.