INDvNZ : जानिए भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले ऑकलैंड T20 में कैसा रहेगा मौसम का हाल और पिच का मिजाज

कोहली एंड कंपनी ने साल 2020 की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ टी20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज जीत के साथ की है.

Published: January 23, 2020 1:44 PM IST

By Kamlesh Rai

INDvNZ : जानिए भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले ऑकलैंड T20 में कैसा रहेगा मौसम का हाल और पिच का मिजाज
Eden Park @twitter bcci

Sports-News-Today-January-23 Ind vs NZ 1st T20I, Auckland Weather Forecast, and Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है.

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों से भारत को रहना होगा सावधान

भारतीय क्रिकेट टीम ने कीवी टीम के खिलाफ अब तक 11 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उसे सिर्फ 3 में जीत मिली है जबकि 8 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है. आगामी वर्ल्ड टी20 को ध्यान में रखते हुए विराट एंड कंपनी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में छाप छोड़ना चाहेगी.

अनुभवी ओपनर शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी में टीम में शामिल युवा खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने को बेताब हैं. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम जीत की लय को बरकरार रखने उतरेगी. हालांकि तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की अनुपस्थिति से कीवी टीम को संघर्ष करना पड़ सकता है.

विलियमसन के बचाव में उतरे कोहली, बोले- कप्तान का आकलन नतीजों के आधार पर नहीं किया जा सकता

भारत ने साल 2020 की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज जीत के साथ की है. ऐसे में कोहली एंड कंपनी के हौंसले भी बुलंद हैं.

कैसा रहेगा मौसम :

सीरीज का पहला टी20 ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा. ऑकलैंड की परिस्थितियां अन्य भारतीय वेन्यू से अलग है. यहां पर तेज हवाएं चलती हैं जिससे भारतीय बल्लेबाजों को सामंजस्य बिठाने में मुश्किलें पैदा हो सकती हैं. हालांकि शुक्रवार को बारिश की संभावना नहीं है. उमस उच्च स्तर पर बनी रहेगी. तापमान 17 से 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

पिच रिपोर्ट : 

ऑकलैंड के ईडन पार्क का विकेट बल्लेबाजों के लिए मुफीद है. यहां गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आएगी. पिच पर उछाल होगी जिससे दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिल सकता है जिससे बल्लेबाज परेशानी में आ सकते हैं. यहां दूसरी पारी में बैटिंग अच्छा विकल्प होगा.

इनमें से चुनी जाएंगी टीम :

भारत-

विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और कुलदीप यादव.

न्यूजीलैंड –

केन विलियम्सन (कप्तान), हैमिश बेनेट, मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कुगलेजन, डेरिल मिचेल, कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकर, मिचेल सैंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और टॉम ब्रूस.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.