Top Recommended Stories

Mirabai Chanu ने जीता गोल्ड, बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में किया क्वॉलीफाई

टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीतने वाली स्टार वेटलिफ्टर ने इस बार नई कैटिगरी 55 किलोग्राम भार वर्ग में खेलने का फैसला लिया है. सिंगापुर वेटलिफ्टिंग इंटरनेशनल में उन्होंने गोल्ड अपने नाम किया है.

Published: February 25, 2022 2:20 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

Mirabai Chanu ने जीता गोल्ड, बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में किया क्वॉलीफाई
मीराबाई चानू (पुरानी तस्वीर)

देश की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने सिंगापुर इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 55 किलो भार वर्ग का गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इस गोल्ड मेडल के साथ ही उन्होंने इस साल बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों में भी क्वॉलीफाई कर लिया. चानू पहली बार 55 किलोग्राम वेट कैटिगरी में खेल रही हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 191 किलोग्राम (स्नैच में 86 किग्रा. और क्लीन एवं जर्क में 105 किग्रा) वजन उठाया. इस प्रतियोगिता में उन्हें किसी तरह की चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा और वह आसानी से पहले स्थान पर रही.

Also Read:

इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया की जेसिका सेवास्टेंको दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि उन्होंने कुल 167 किग्रा (77 किग्रा + 90 किग्रा) वजन उठाया, जो चानू से 24 किग्रा कम था. मलेशिया की एली कैसेंड्रा एंगलबर्ट 165 किग्रा (75 किग्रा + 90 किग्रा) के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.

दिसंबर में विश्व चैंपियनशिप से हटने वाली चानू की पिछले साल तोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद यह पहली प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता थी.

इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने राष्ट्रमंडल रैंकिंग के आधार पर 49 किग्रा में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया था. लेकिन भारत की अधिक स्वर्ण पदक जीतने की संभावनाएं बढ़ाने के लिए चानू ने 55 किग्रा में भाग लेने का फैसला किया.

(इनपुट: एजेंसी)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 25, 2022 2:20 PM IST