
मोइन अली का टखना मुड़ गया था लेकिन फ्रेक्चर नहीं है, कोच ने दिया चोट पर अपडेट
मोइन अली के बिना ही चेन्नई सुपर किंग्स सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान में उतरी थी. उन्हें इस मुकाबले में 11 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी.

Moeen Ali, Ambati Rayudu Injury Update मोइन अली सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर नहीं आए. बताया गया कि वो चोटिल हैं. प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनके टखने में चोट लगी है. माना जा रहा है कि अगले कुछ सप्ताह वो सीएसके के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. मुख्य कोच स्टीफन प्लेमिंग ने मोइन अली की चोट पर बात की. उन्होंने उम्मीद जताई की इंग्लैंड का यह ऑलराउंडर अगले एक सप्ताह में वापस खेलने लगेगा. दीपक चाहर के चोटिल होने से चेन्नई की टीम पहले ही परेशानियों से घिरी हुई है.
Also Read:
पंजाब के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद कोच स्टीफन फ्लैमिंग ने मीडिया से बात की. इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया, “मोइन अली का टखना मुड़ गया था, शुक्र इस बात का है कि एक्सरे में खुलासा हुआ है कि उन्हें फ्रेक्चर नहीं है. हालांकि इससे उबरने में समय लगता है, शायद सात दिन. उम्मीद करते हैं कि वह तेजी से उबरेगा क्योंकि फ्रेक्चर नहीं है.’’
चेन्नई की टीम को शुरुआती आठ में केवल दो ही जीत नसीब हुई है. रवींद्र जडेजा की टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंच पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. ऐसे में टीम चाहेगी कि मोइन जल्द से जल्द वापसी करे.
अंबाती रायडू भी सोमवार को चोटिल हुए थे. फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘ब्रेक के समय जब देखा तो उसके हाथ में खरोंच आई थी. उस पर बर्फ लगाई गई और शायद वह पट्टी बांधकर खेला. यह वही हाथ है जिसमें कुछ समय पहले फ्रेक्चर हुआ था, यह चोट भी अभी ताजा है और इस तरह की पारी से बेशक कुछ नुकसान हो सकता है.’’
(एजेंसी इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें