Top Recommended Stories

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के BBL खेलने की इजाजत ना देने पर स्टीव स्मिथ ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उड़ाया मजाक

बिग बैश लीग 2021-22 का फाइनल मैच सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉचर्स के बीच खेला जा रहा है।

Updated: January 28, 2022 4:22 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के BBL खेलने की इजाजत ना देने पर स्टीव स्मिथ ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उड़ाया मजाक
स्टीव स्मिथ (Instagram)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बिग बैश लीग (Big Bash League 2021-22) के फाइनल मैच में पर्थ स्कॉचर्स (Perth Scorchers) के खिलाफ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को खिलाने की सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) की अपील को ठुकरा दिया है। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ मे मामले को मजाकिया लहजे में लेते हुए इंस्टाग्राम पर मीम पोस्ट किया।

Also Read:

एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 26 जनवरी को बीबीएल प्ले-ऑफ से पहले, सिक्सर्स ने स्मिथ को टीम में लाने का प्रयास किया था, लेकिन 13 सदस्यीय टीम को मैदान में उतारने के लिए सीए ने उनके अनुरोध को विफल कर दिया था।

View this post on Instagram

A post shared by Steve Smith (@steve_smith49)

टेस्ट उप-कप्तान स्मिथ ने इस सीजन में सिक्सर्स के साथ अपना कॉन्ट्रेक्ट आगे नहीं बढ़ाया था क्योंकि ये माना गया था कि वो एशेज और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण अनुपलब्ध होंगे। लेकिन ब्लैककैप के खिलाफ सीरीज कोविड-19 से संबंधित समस्याओं के कारण स्थगित हो गई, सिक्सर्स ने बाकी मैचों के लिए उन्हें साइन करने के लिए सीए से संपर्क किया।

सीए अपने नियम पर कायम है कि 10 जनवरी को बनाए गए ‘स्थानीय प्रतिस्थापन खिलाड़ियों’ के केंद्रीय पूल में केवल क्रिकेटरों को चोट या कोविड-19 की स्थिति में दूसरे खिलाड़ी को बीबीएल टीमों द्वारा चुना जा सकता है।

स्मिथ के आधिकारिक रूप से अंतिम ओवर में खेलने की संभावना के साथ, सिक्सर्स के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स और अनुभवी स्पिनर स्टीव ओ’कीफ चोटों की वजह से नहीं खेलेंगे। सिक्सर्स टीम के आधे खिलाड़ी या तो चोट के कारण टीम में नहीं है और या तो वे कोविड से संक्रमित हैं।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हेनरिक्स ने फाइनल से पहले एक और अनुरोध किया कि मार्वल स्टेडियम में फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया के नंबर चार खिलाड़ी को टीम में लाया जाए, लेकिन इसे भी ‘अस्वीकार’ कर दिया गया।

रिपोर्ट में कहा गया है, “स्मिथ खेलने में सक्षम होते अगर उन्हें सेंट्रलाइज्ड प्लेयर रिप्लेसमेंट पूल में जोड़ा जाता, जिन्हें बीबीएल तकनीकी समिति द्वारा चयन करने की आवश्यकता होती।”

हेनरिक्स ने इस बात की पुष्टि करते हुए उन्होंने तीसरी बार स्मिथ को शामिल करने के लिए कहा था, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें चोट के बावजूद फाइनल खेलने में सक्षम होना चाहिए।

हेनरिक्स ने कहा, “हमने निश्चित रूप से स्मिथ को पूल में शामिल करने के लिए कहा है। जब तक हम स्टीव को नहीं ले सकते, मुझे यकीन नहीं है कि पूल में कोई भी खिलाड़ी ऐसा बचा है जिसे हम लाना चाहते हैं।”

हेनरिक्स ने कहा, “हमारे पास एक इलेवन को उतारने के लिए पर्याप्त खिलाड़ी हैं, बस हमें गेंदबाजों को बल्लेबाजी के लिए चुनना होगा।”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2022 4:20 PM IST

Updated Date: January 28, 2022 4:22 PM IST