Top Recommended Stories

कोहनी की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान वनडे सीरीज से बाहर हुए स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया टीम में स्टीव स्मिथ की जगह क्वींसलैंड के लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन को शामिल किया गया है. 

Updated: March 26, 2022 5:10 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

steve smith,pakistan vs australia,pakistan,odi series,cricket,australia
स्टीव स्मिथ (AFP)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवर फॉर्मेट की सीरीज से नाम वापस ले लिया है। पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम को लाहौर में तीन वनडे मैच (29, 31 मार्च, 2 अप्रैल) और एक टी20 (5 अप्रैल) मैच खेलने हैं. उनकी जगह क्वींसलैंड के लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन (Mitchell Swepson) को टीम में शामिल किया गया है.

Also Read:

स्मिथ ने कोहनी की चोट के कारण सफेद गेंद की सीरीज को छोड़ने का फैसला किया. 32 साल के बल्लेबाज उस ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे, जिसने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की थी.

स्मिथ के अलावा ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins), मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc), जॉश हेजलवुड (Josh Hazlewood), डेविड वार्नर (David Warner) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की कमी खलेगी. तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन (Kane Richardson) भी चोट के कारण टीम से बाहर हैं.

स्मिथ ने कहा कि वो पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज में नहीं खेलने से निराश हैं, लेकिन उन्हें लगा कि ये सही फैसला था क्योंकि उन्हें बाद में चल रहे सीजन के बीच में समस्या हो सकती थी.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने स्मिथ के हवाले से कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ इन मैचों को मिस करना निराशाजनक है, लेकिन मेडिकल स्टाफ से बात करने के बाद, मैं इस समय ब्रेक लेने की जरूरत महसूस कर रहा हूं.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.