SRHvsRR: राजस्थान ने दिया 199 रन का लक्ष्य, संजू सैमसन ने जड़ा सीजन का पहला शतक

राजस्थान ने हैदराबाद को जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य दिया.

Updated: March 29, 2019 9:59 PM IST

By Ratnakar Pandey

SRHvsRR: राजस्थान ने दिया 199 रन का लक्ष्य, संजू सैमसन ने जड़ा सीजन का पहला शतक
राजस्थान ने हैदराबाद के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट खोकर 198 रन बनाए.

नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2019 का 8वां मैच खेला जा रहा है. राजस्थान ने पहले संजू सैमसन की आतिशी पारी की बदौलत 199 रन का लक्ष्य रखा. संजू ने 4 छक्कों और 10 चौकों की मदद से नाबाद 102 रन बनाए. संजू आईपीएल के 12वें संस्करण में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 70 रन की अहम पारी खेली. जबकि हैदराबाद के लिए राशिद खान और शहबाज नदीम ने एक-एक विकेट लिया.

राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. इस दौरान टीम ने 20 ओवर में महज 2 विकेट गंवा कर 198 रन बनाए. टीम के लिए संजू ने खतरनाक शतक जड़ा. उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 102 रन बनाए. संजू इस सीजन में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने इस पारी में 185.45 का स्ट्राइक रेट बरकरार रखा.

IPL 2019: रसेल की चुनौती के लिए तैयार हैं मोरिस, मैच से पहले दी चेतावनी

राजस्थान के कप्तान रहाणे ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. रहाणे ने बतौर ओपनर 49 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए. जबकि उनके साथी ओपनर खिलाड़ी जोस बटलर महज 5 रन ही बना पाए और आउट हो गए. बेन स्टोक्स 3 चौकों की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रहे. अब हैदराबाद को जीत के लिए 199 रन बनाने होंगे.

IPL 2019: युवराज ने छक्के जड़कर चहल को दिलाई स्टुअर्ट ब्रॉड की याद

इस मुकाबले में हैदराबाद के गेंदबाज रन रोकने में नाकाम रहे. हालांकि राशिद खान ने अच्छी गेंदबाजी की. राशिद ने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर एक विकेट झटका. जबकि शहबाज नदीम ने 3 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट हासिल किया. स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 55 रन दिए. जबकि संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 38 रन लुटाए. विजय शंकर ने एक ओवर में 13 रन और सिद्धार्थ कौल ने 4 ओवर में 32 रन दिए.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.