
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) के पिता त्रिलोकचंद रैना (Trilokchand Raina) का रविवार को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया। रैना के पिता रिटायरमेंट से पहले भारतीय फौज में अधिकारी के रूप कार्यरत थे। उन्हें बम बनाने में महारत हासिल थी और वह भारतीय सेना की ऑर्डनेंस फैक्ट्री में कार्यरत थे। हरभजन सिंह सहित रैना के साथी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने रैना के गाजियाबाद में स्थित घर पर अंतिम सांस ली.
पूर्व क्रिकेटर हरभजन ने लिखा, ‘‘सुरेश रैना के पिता के बारे में दुख हुआ। आपकी आत्मा को शांति मिले अंकल जी।’’
Very sad to hear Suresh Raina’s father @ImRaina RIP uncle ji
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 6, 2022
रैना के पिता का पैतृक गांव भारत के जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में ‘रैनवारी’ है। 1990 के दशक में कश्मीर पंडितों की हत्या के बाद उनके पिता ने गांव छोड़ दिया था।
Condolences to our beloved Chinna Thala’s family. #Yellove and Support to him during this difficult time pic.twitter.com/Fc8m02jmkA
— Chennai Super Kings – Mask Pdu Whistle Pdu! (@ChennaiIPL) February 6, 2022
जिसके बाद परिवार मुरादनगर कस्बे में बस गया। उनके पिता के पास 10,000 रुपये का वेतन था और वो सुरेश के लिए उच्च क्रिकेट कोचिंग की फीस नहीं दे सकते थे।
फिर रैना को 1998 में गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में भर्ती कराया गया। रैना ने कहा कि वो हमेशा सावधान रहते हैं कि वो ऐसी किसी बात का उल्लेख ना करें जो उनके पिता को कश्मीर की त्रासदी के बारे में याद दिलाए।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें