
ब्रायन लारा बोले-सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ होना चाहिए था
भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है

Brian Lara Praises Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आईपीएल 2020 से पहले घरेलू सीजन में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने आईपीएल (Suryakumar Yadav) के 13वें एडिशन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेलते हुए 480 रन बनाए थे. बे
Also Read:
- दीपक चाहर की पत्नी से धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी के मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ FIR दर्ज
- VIDEO: रविचंद्रन अश्विन के डुप्लीकेट महेश पिठिया की मदद से नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से जुड़ी सारी जानकारी यहां देंखे, कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
हतरीन प्रदर्शन के बावजूद इस बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई. वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने सूर्यकुमार को ‘क्लास प्लेयर’ बताया है. लारा का कहना है कि इस 30 साल के खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम में होना चाहिए था.
मुंबई की रिकॉर्ड 5वीं खिताबी जीत में सूर्यकुमार यादव की अहम भूमिका रही. लारा ने स्टार स्पोर्टस से बात करते हुए कहा, ‘हां, निश्चित तौर पर, वह क्लास खिलाड़ी हैं. मैं सिर्फ उन खिलाड़ियों को नहीं देखता हूं जो रन बनाते हैं. मैं उनकी तकनीक, काबिलियत, दबाव में खेलना, जिस क्रम पर वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, यह देखता हूं. मेरे हिसाब से यादव ने मुंबई के लिए शानदार काम किया.’
उन्होंने कहा, ‘वह हमेशा रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक (Quinton de kock) के बाद बल्लेबाजी करने आते थे. वह दबाव में रहते थे और वह नंबर-3 पर आते थे. याद रखिए, सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर तीन नंबर का बल्लेबाज किसी भी क्रिकेट टीम में आमतौर पर आपका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होता है, सबसे भरोसेमंद भी होता है. मेरे लिए वह मुंबई इंडियंस के लिए यह थे और मैं इसका कोई कारण नहीं देखता हूं कि वह टीम में क्यों नहीं हैं.’
भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है. इसके बाद छह दिसंबर से टी-20 सीरीज और फिर 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें