Top Recommended Stories

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: कब और कहां देख सकते हैं तमिलनाडु vs बड़ौदा फाइनल मैच

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का फाइनल मैच तमिलनाडु और बड़ौदा टीमों के बीच खेला जाएगा।

Updated: January 30, 2021 8:19 PM IST

By Gunjan Tripathi | Edited by Gunjan Tripathi

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: कब और कहां देख सकते हैं तमिलनाडु vs बड़ौदा फाइनल मैच
(Twitter)

सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अनुभवी खिलाड़ियों से भरी तमिलनाडु की टीम का सामना रविवार को बड़ौदा से होगा जिसने मैदान से बाहर के विवादों को भुलाकर शानदार प्रदर्शन किया है ।

Also Read:

दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली तमिलनाडु टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है। ग्रुप चरण से अब तक उसने कई बड़ी जीत दर्ज की है और टीम में कोई परेशानी नजर नहीं आई।  दूसरी ओर केदार देवधर की कप्तानी में बड़ौदा ने कई एकतरफा मैच जीते। इसके अलावा हरियाणा को रोमांचक क्वार्टर फाइनल में हराया जिसमें विष्णु सोलंकी ने आखिरी गेंद पर हेलिकॉप्टर शॉट खेलकर जीत दिलाई थी।

कहां खेला जाएगा तमिलनाडु बनाम बड़ौदा फाइनल?

तमिलनाडु बनाम बड़ौदा फाइनल मैच 31 जनवरी, रविवार को खेला जाएगा।

कितने बजे खेला जाएगा तमिलनाडु बनाम बड़ौदा फाइनल?

तमिलनाडु बनाम बड़ौदा फाइनल मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा।

कहां खेला जाएगा तमिलनाडु बनाम बड़ौदा फाइनल मैच?

तमिलनाडु बनाम बड़ौदा फाइनल मैच अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा।

किस चैनल पर प्रसारित होगा तमिलनाडु बनाम बड़ौदा फाइनल मैच?

तमिलनाडु बनाम बड़ौदा फाइनल मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिग हॉटस्टार ऐप पर देखी जा सकेगी।

तमिलनाडु स्क्वाड: हरि निशांत, एन जगदीशन, बाबा अपराजित, अरुण कार्तिक, दिनेश कार्तिक (कप्तान /विकेटकीपर), सोनू यादव, शाहरुख खान, रविसरीनिवसन साईं किशोर, एम मोहम्मद, मुरुगन अश्विन, असविन क्रिस्ट, विजय शंकर, संदीप वारियर, बाबा इंद्रजीत, लक्ष्मण सूर्यप्रकाश, जगतसिंह कौसिक, जगन्नाथ सिनिवास, प्रदोष रंजन पॉल, मणिमारन सिद्धार्थ, जी पेरियास्वामी।

बड़ौदा स्क्वाड: केदार देवधर (कप्तान), निनाद राठवा, विष्णु सोलंकी, कार्तिक काकड़े, अतीत शेठ, स्मित पटेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु राजपूत, भानिया पानिया, बबाशफी पठान, लुकमान मेरीवाला, भार्गव भट्ट, दीपक भट्ट, दीपक हुड्डा, प्रताप हुड्डा, प्रताप कौर पटेल, मोहित मोंगिया, प्रत्यूष कुमार, सोयब सोपरिया, चिन्तल गांधी।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2021 8:16 PM IST

Updated Date: January 30, 2021 8:19 PM IST