
Syed Mushtaq Ali Trophy: कर्नाटक को रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंचा पंजाब
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले क्वॉर्टर फाइनल में पंजाब ने एक तरफा मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कर्नाटक को 9 विकेट से हरा दिया.

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy) में पंजाब ने अपना विजयी क्रम नॉक आउट राउंड के पहले दौर में जारी रखा है. मंगलवार को अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए पहले क्वॉर्टर फाइनल मैच में पंजाब ने डिफेंडिंग चैंपियन कर्नाटक को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. पंजान ने यहां टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था. लेकिन कर्नाटक की टीम यहां सिर्फ 87 रन पर ढेर हो गई.
Also Read:
सरदार पटेल स्टेडियम मोटेरा के नवीनीकरण के बाद यह इस मैदान पर यह पहला मैच था. यहां खेल पर पंजाब की टीम ही शुरू से आखिर तक छाई रही. सिद्धार्थ कौल की अगुआई में पंजाब ने कर्नाटक की पारी को 17.2 ओवर में समेट दिया. कौल ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा संदीप शर्मा (2/17), अर्शदीप सिंह (2/16) और रमनदीप सिंह (2/22) ने कर्नाटक को 87 रन से आगे बढ़ने नहीं दिया.
An all-round bowling effort ✅
An unbroken 85-run stand between Prabhsimran Singh & Mandeep Singh ✅
A place in the semifinals ✅Watch how Punjab secured a 9⃣-wicket win over Karnataka
🎥👇 #KARvPUN #SyedMushtaqAliT20 #QF1 https://t.co/g4m2YEWPtz pic.twitter.com/GhuAGqBUb7— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 26, 2021
88 रन के लक्ष्य का पीछा करने उसने अपना पहला विकेट भले ही पहले ही ओवर में गंवा दिया. लेकिन इसके बाद प्रभसिमरन सिंह (49*) और कप्तान मनदीप सिंह (35*) ने बिना किसी और नुकसान के अपनी टीम को 13वें ओवर में ही जीत दिला दी. प्रभसिमरन 49 रन की अपनी पारी में 37 बॉलों का सामना किया, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. इसके अलावा कप्तान मनदीप सिंह ने 33 गेंदों पर नाबाद 35 रन की इस पारी में 4 चौके और 1 छक्का जमाया.
इस मैच में कर्नाटक के गेंदबाज कोई कमाल दिखा पाते ऐसा कोई मौका उसके बल्लेबाजोन ने उन्हें नहीं दिया. कर्नाटक की ओर से केवल 4 बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमें अनिरुद्ध जोशी ने सर्वाधिक 27 रन बनाए. उनके अलावा श्रेयस गोपाल (13), कप्तान करुण नायर (12) और देवदत्त पडिक्कल (11) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें