Top Recommended Stories

Syed Mushtaq Ali Trophy: तमिलनाडु की जीत में चमके Shahrukh Khan, हिमाचल प्रदेश बाहर

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने हिमाचल प्रदेश को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है.

Published: January 27, 2021 11:22 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

Here is the Series Dream11 Team Prediction – Dream11 Guru Tips Prediction and LKK vs SS Dream11 Team Prediction, LKK vs SS Fantasy Cricket Prediction, LKK vs SS Playing 11s Series, Fantasy Cricket Prediction Lyca Kovai Kings vs Salem Spartans, Fantasy Playing Tips – T20 League, LKK vs SS, Lyca Kovai Kings vs Salem Spartans T20I, LKK vs SS Dream11, LKK vs SS Best team, LKK vs SS Dream11 Latest News, LKK vs SS Best players, LKK vs SS.
TNPL 2022, Match 11: LKK vs SS Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, Playing 11, Pitch Report and Injury Update

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy) के दूसरे फाइनल में तमिलनाडु की टीम ने हिमाचल प्रदेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइल में एंट्री कर ली है. एक वक्त तमिलनाडु की टीम मुश्किल में फंस गई थी, जब 66 रन पर उसकी आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. लेकिन यहां से बाबा अपराजित और शाहरुख खान ने टीम को संभाल लिया और 13 गेंद शेष रहते उसे 136 रन के लक्ष्य तक पहुंता दिया. शाहरुख ने 19 गेंद की अपनी पारी में ताबड़तोड़ 40 रन बनाए.

Also Read:

इस मैच में तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था. हिमाचल की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही. निर्धारित 20 ओवर में उसने 9 विकेट गंवाकर 135 रन बनाए. उसके लिए कप्तान ऋषी धवन ने नॉट आउट रहकर सर्वाधिक 35 रन बनाए. ऋषि के अलावा अभिमन्यु राणा (28) और नितिन शर्मा (26) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. तमिलनाडु की ओर से सोनू यादव ने 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

136 रन के लक्ष्य को लेकर उतरी तमिलनाडु ने 25 रन पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. हिमाचल के मीडियम पेसर वैभव अरोड़ा ने एन. जगदीशन (7), हरी निशांत (17) और अरुण कार्तिक (0) को बोल्ड कर पवेलियन भेजा. इसके बाबा अपराजित और सोनू यादव ने 35 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला. लेकिन पंकज जायसवाल ने 60 के कुल स्कोर पर सोनू को आउट कर चौथा झटका दिया.

कुछ देर बाद कप्तान (Dinesh Karthik) दिनेश कार्तिक (2) मयंक डागर का शिकार बन गए और हिमाचल मैच में वापस आ गया है. लेकिन तमिलनाडु के लिए रहात की बात थी कि बाबा अपराजित एक छोर पर डटे हुए थे और दूसरे छोर पर शाहरुख खान ने आकर अपना विस्फोटक अंदाज अख्तियार कर लिया.

शाहरुख ने 19 गेंद की अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़कर नाबाद 40 रन ठोक दिए और अपनी टीम को जीत दिलाते हुए सेमीफाइनल में एंट्री दिला दी. बाबा अपराजित ने 18 वें ओवर की 5वीं गेंद पर छक्का जड़कर अपनी हाफ सेंचुरी भी पूरी की और इसी शॉट से अपनी टीम को जीत दिलाई.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2021 11:22 AM IST