Top Recommended Stories

Syed Mushtaq Ali Trophy: Arun Karthik ने खेली दमदार पारी, तमिलनाडु फाइनल में

Syed Mushtaq Ali Trophy: अरुण कार्तिक की नाबाद 89 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत तमिलनाडु ने राजस्थान को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है.

Published: January 29, 2021 9:01 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

Syed Mushtaq Ali Trophy: Arun Karthik ने खेली दमदार पारी, तमिलनाडु फाइनल में
जीत के बाद अरुण कार्तिक और दिनेश कार्तिक @BCCITwitter

मिडल ऑर्डर बल्लेबाज अरुण कार्तिक (Arun Karthik) की राजस्थान के खिलाफ दमदार 89* रन की पारी की बदौलत तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अरुण ने 54 बॉल की अपनी पारी में 9 चौके 3 छक्के जमाए. कप्तान दिनेश कार्तिक (26* रन, 3 चौके) ने भी उनके साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 89 रन की अविजित साझेदारी की. तमिल टीम ने 8 बॉल शेष रहते यह टारगेट अपने नाम कर लिया.

Also Read:

इससे पहले राजस्थान ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. निर्धारित 20 ओवर में उसने अपने 9 विकेट गंवाकर 154 रन बनाए. 155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके पहले 2 विकेट महज 17 रन पर ही गिर गए. इन 2 विकेटों में क्वॉर्टर फाइनल के हीरो बाबा अपराजित (2) का विकेट भी शामिल था. कार्तिक के अलावा ओपनिंग बल्लेबाज नरेंद्र जगदीसन ने भी 28 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपना पहला विकेट भरत शर्मा के रूप में बगैर कोई रन बनाए ही गंवा दिया. इसके बाद 37 के स्कोर पर बाबा अपराजित ने आदित्य गढ़वाल (29) को अरुण कार्तिक के हाथों कैच कराया. इसके बाद अशोक मेनारिया (51) और अर्जित गुप्ता (45) ने तीसरे विकेट के शानदार 93 रन की साझेदारी कर राजस्थान का दबदबा मजबूत कर दिया.

लेकिन मनेरिया के आउट होते तमिलनाडु ने विकेटों की झड़ी लगा दी और राजस्थान को 154 के स्कोर पर ही रोक दिया. मीडियम तेज गेंदबाज एम. मोहम्मद ने 4 विकेट लिए. राजस्थान ने शुरुआती 2 विकेट लेकर मैच में वापस आने की कोशिश जरूर की थी लेकिन तमिलनाडु के सॉलिड मिडल ऑर्डर ने उसके इरादों पर पानी फेर दिया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2021 9:01 PM IST