
Syed Mushtaq Ali Trophy: राजस्थान पर तमिलनाडु और बड़ौदा पर पंजाब दिख रहा भारी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शुक्रवार को दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. तमिलनाडु से राजस्थान और पंजाब से बड़ौदा की टीमें भिड़ेंगी. देखें दोनों मैचों का प्रीव्यू.

भारत की घरेलू टी20 ट्रॉफी में सेमीफाइनल राउंड तक पहुंच चुकी है. शुक्रवार को तमिलनाडु की टीम राजस्थान से और पंजाब की टीम बड़ौदा से सेमीफाइनल मुकाबलों में भिड़ेगी. पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु की टीम राजस्थान से दोपहर 12 बजे और दूसरे सेमीफाइनल में पंजाब की टीम राजस्थान से शाम 7 बजे अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में भिड़ेगी.
Also Read:
आईपीएल (IPL 2021) के लिए नीलामी 18 फरवरी को होनी है. इससे पहले सेमीफाइनल में पहुंची इन चारों टीमों के खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फ्रैंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर खींचना जरूर चाहेंगे. दोनों मैचों के प्रीव्यू की बात करें तो तमिलनाडु की टीम राजस्थान पर भारी दिख रही है. तमिलनाडु के लिए शाहरुख खान शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में अनुभवी चाहर बंधुओं से उनकी टक्कर पर सबकी निगाहें होंगी.
राजस्थान के पास महिपाल लोमरोर (170 रन) जैसा युवा टी20 विशेषज्ञ बल्लेबाज है, जबकि दीपक और राहुल चाहर के साथ गेंदबाजी में रवि बिश्नोई, खलील अहमद और अनिकेत चौधरी हैं. राहुल चाहर ने अभी तक 11 विकेट लिए हैं, जबकि अंकित लांबा ने 198 रन बनाए हैं. वहीं तमिलनाडु के लिए एन. जगदीशन 322 रन बना चुके हैं. कप्तान दिनेश कार्तिक अभी तक अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं और तमिलनाडु को बड़े मैच में उनसे काफी उम्मीदें होंगी.
सी. हरि निशांत, बाबा अपराजित और केबी अरुण कार्तिक भी अच्छी पारियां खेलना चाहेंगे. बॉलिंग में लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन और बाएं हाथ के स्पिनर आर. साइ किशोर से काफी उम्मीदें होंगी, जबकि अभी तक बाबा अपराजित ने भी प्रभावित किया है.
पंजाब और बड़ौदा के मुकाबले में सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा की चुनौती विष्णु सोलंकी के लिए आसान नहीं होगी. सोलंकी ने हरियाणा के खिलाफ रोमांचक क्वॉर्टर फाइनल में आखिरी गेंद पर शानदार हेलिकॉप्टर शॉट लगाकर सभी का दिल जीता था. बड़ौदा को गेंदबाजी में लुकमान मेरिवाला, अतीत शेठ, भार्गव भट और निनाद राठवा से उम्मीदें हैं. वहीं बल्लेबाजी में केदार देवधर और सोलंकी पर दारोमदार होगा.
इनपुट: भाषा
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें