
टोक्यो ओलम्पिक में पदक से चूके 24 खिलाड़ियों को गिफ्ट में मिली कार, टाटा मोटर्स ने किया सम्मानित
टाटा मोटर्स ने टोक्यो ओलंपिक में कम फासले से पदक पाने से चूके भारतीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

नई दिल्ली: घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने टोक्यो ओलंपिक में कम फासले से कांस्य पदक पाने से पीछे रह गये भारतीय खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुये अपनी हैचबैक गाड़ी अल्ट्रोज़ की चाबी भेंट की. टाटा मोटर्स ने हॉकी, पहलवानी, गोल्फ, मुक्केबाजी और डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीतने से चूकें 24 भारतीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
Also Read:
कंपनी ने कहा कि खिलाड़ियों के स्वर्णिम प्रयासों को सम्मान देने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को हाई स्ट्रीट गोल्ड रंग की अल्ट्रोज़ दी जायेगी. टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन व्यापार इकाई) शैलेश चंद्रा ने एक बयान में कहा, ‘‘तोक्यो ओलंपिक में खिलाड़ियों द्वारा दिखाई गई प्रतिबद्धता और अदम्य साहस के लिए हमें उन्हें पर गर्व है. उनकी भावना, कड़ी मेहनत को सम्मान देते हुये हम उन्हें टाटा अल्ट्रोज़ पेश करने के लिए उत्साहित हैं.’’
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, गोल्फ खिलाड़ी अदीति अशोक, दीपक पुनिया, सतीश कुमार समेत 24 खिलाड़ियों को टाटा मोटर्स ने सम्मानित किया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें