
Vijay Shankar Got Married: विवाह बंधन में बंधे ऑलराउंडर विजय शंकर, मंगेतर वैशाली विश्वेश्वर से की शादी
विजय शंकर भारतीय टीम में मध्यक्रम में खेलते हैं.

भारतीय टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar, Team Got Married to Vaishali Visweswaran) बुधवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने अपनी मंगेतर वैशाली विश्वेश्वर के साथ परिवार के बीच एक छोटे से समारोह में शादी की. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए खेलने वाले विजय शंकर की शादी की तस्वीर उनकी फ्रेंचाइजी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से शेयर की गई.
Also Read:
View this post on Instagram
हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें शादी की बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, “हम विजय शंकर (Vijay Shankar Got Married to Vaishali Visweswaran) को उनके जीवन के बेहद खास दिन के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. हम आपकी बेहद अच्छी शादीशुदा जिंदगी की कामना करते हैं.”
बीते साल 20 अगस्त को विजय शंकर ने अपने फैन्स को वैशाली के साथ सगाई करने की जानकारी दी थी. उन्होंने मंगेतर के साथ दो फोटो शेयर की थी. विजय शंकर मौजूदा वक्त में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें हाल ही में खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम में जगह नहीं दी गई थी.
2018 में विजय शंकर ने टी20 क्रिकेट के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. वो आखिरी बार बीते साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के दौरान खेलते हुए नजर आए थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें