वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया को खलेगी की पंत की कमी, गांगुली ने जाधव पर दी प्रतिक्रिया

सौरव गांगुली का कहना है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2019 में ऋषभ पंत की कमी खलेगी.

Updated: May 14, 2019 1:06 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ratnakar Pandey

Rishabh Pant, Rishabh Pant news, Rishabh Pant failure, Rishabh Pant should bat down the order, Rishabh Pant failure in limited-overs cricket, Rishabh Pant-Team India, MS Dhoni, VVS Laxman on Rishabh Pant, Laxman gives advice to save Rishabh Pant's career, Rishabh Pant to bat down from No.4 spot, India vs South Africa 2019, Cricket News, Rishabh Pant's spot in bother after another failure, Rishabh Pant-Team India No.4 Spot, IND vs SA T20I Series
File image of Rishabh Pant_BCCI

नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने सोमवार को कहा है कि राष्ट्रीय टीम को 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले वनडे विश्व कप में ऋषभ पंत की कमी खलेगी. पंत को चयनकर्ताओं ने विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया है. पंत ने हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दमदार प्रदर्शन किया था और टीम को छह सीजन बाद प्लेऑफ में जगह बनाने में मदद की थी.

गांगुली इस सीजन दिल्ली की टीम के सलाहकार थे. गांगुली ने कहा, “भारत को विश्व कप में पंत की कमी खलेगी.” गांगुली से जब पूछा गया कि क्या पंत को चोटिल केदार जाधव के स्थान पर टीम में शामिल किया जाना चाहिए? इस पर गांगुली ने कहा, “आप इस तरह से नहीं कह सकते. मुझे उम्मीद है कि केदार जल्दी फिट होंगे, लेकिन फिर भी पंत की कमी खलेगी.”

रोहित शर्मा ने रविवार को मुंबई इंडियंस को चौथी बार आईपीएल खिताब दिलाया. रोहित की कप्तानी पर गांगुली ने कहा, “वह सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं. मुंबई और चेन्नई दोनों ही शानदार टीमें हैं.” दिल्ली के इस सफल सीजन पर गांगुली ने कहा, “हमने अच्छा तो किया लेकिन फाइनल में नहीं पहुंच पाए.”

कुलदीप यादव का खुलासा, कई बार धोनी के फैसले भी गलत साबित होते हैं

बता दें कि ऋषभ इस समय फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2019 में शानदार प्रदर्शन किया. पंत ने 16 पारियों में 488 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े. पंत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 78 रन रहा. उन्होंने इस सीजन में 37 चौके और 27 छक्के भी जड़े. पंत ने कई अहम मौकों पर दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलायी. यही वजह है कि गांगुली ने पंत की तारीफ की.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.