Top Recommended Stories

Australian Open 2022: Sania Mirza और राजीव राम की जोड़ी ने की पहली बाधा पार, शुक्रवार को दूसरे दौर का मुकाबला

भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा इस पर अमेरिकी जोड़ीदार राजीव राम के साथ मैदान पर उतरी हैं. इस गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी पहले दौर की बाधा आसानी से पार कर ली.

Updated: January 20, 2022 8:47 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

Australian Open 2022: Sania Mirza और राजीव राम की जोड़ी ने की पहली बाधा पार, शुक्रवार को दूसरे दौर का मुकाबला
सानिया मिर्जा और राजीव राम @AFP

Australian Open 2022 Mixed Double Sania Mirza and Rajeev Ram Pair: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और उनके अमेरिकी जोड़ीदार राजीव राम (Rajeev Ram) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल में जीत के साथ शानदार शुरुआत की है. इस जोड़ी ने अपना पहला मुकाबला सिर्फ 69 मिनट में ही 6-3, 7-6 से यह मैच अपने नाम कर लिया. उन्होंने एलेक्सांद्रा क्रुनिच और निकोला सासिच की जोड़ी सीधे सेटों में मात देकर दूसरे दौर में अपनी जगह बना ली है. राजीव राम इस स्पर्धा के गत चैम्पियन हैं, उन्होंने 2021 में चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा के साथ मिलकर मिश्रित युगल खिताब जीता था.

Also Read:

सानिया और राजीव की यह जोड़ी भले ही गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी है, लेकिन दोनों का यहां बेहतरीन तालमेल देखने को मिल रहा था. दोनों ही यहां आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे थे. उन्होंने पहला सेट 25 मिनट में 6-3 से जीत लिया. उनकी जोड़ी के पास दूसरे ही गेम में बढ़त बनाने का मौका था लेकिन सानिया निर्णायक अंक पर नेट पर फोरहैंड लगा बैठीं.

टीम को क्रुनिच की सर्विस पर एक और मौका मिला लेकिन यह मौका भी खराब हो गया क्योंकि सानिया वॉली पर अंक नहीं जुटा सकीं. हालांकि उन्हें निर्णायक अंक पर ब्रेक मिला. फिर अगले गेम में राम की सर्विस पर उन्होंने 4-1 से बढ़त बना ली.

राम की मजबूत सर्विस और सानिया की वॉली के बाद भारतीय-अमेरिकी जोड़ी ने पहला सेट अपने नाम कर लिया. सानिया ने अपने बड़े फोरहैंड से दूसरे सेट में ब्रेक करने का पहला मौका दिलाया. लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने निर्णायक अंक पर लंबा फोरहैंड लगा दिया. सानिया के शानदार क्रॉस कोर्ट विनर से टीम को छठे गेम में क्रुनिच की सर्विस पर दो ब्रेक प्वाइंट मिले.

लेकिन सर्बियाई जोड़ी ने गेम बरकरार रखा. 5-5 की बराबरी के बाद सानिया ने सर्विस में कोई गलती नहीं की और विपक्षी जोड़ी के सासिच की रिटर्न की गलती ने मैच सानिया-राम की जोड़ी के नाम कर दिया.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 20, 2022 8:46 PM IST

Updated Date: January 20, 2022 8:47 PM IST