
'बिग शो' ग्लेन मैक्सवेल के रिकॉर्ड शतक की बदौलत मेलबर्न स्टार्स ने होबार्ट हरिकेंस को हराया
ग्लेन मैक्सवेल ने मात्र 64 गेंदो पर 22 चौके और चार छक्कों की मदद से 154 रनों की पारी खेली जो कि बिग बैश लीग के इतिहास की सबसे बड़ी पारी है।

बिग बैश लीग 2021-22 (Big Bash League 2021-22) के 56वें लीग मैच में मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) नाबाद शतक जड़ होबार्ट हरीकेंस (Hobart Hurricanes) को 106 रन से हराया। मैक्सवेल ने मात्र 64 गेंदो पर 22 चौके और चार छक्कों की मदद से 154 रनों की पारी खेली।
Also Read:
इस पारी के साथ मैक्सवेल ने अपनी ही टीम के मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) का रिकॉर्ड तोड़ बिग बैश लीग इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया। मैक्सवेल से पहले स्टोइनिस की 79 गेंदो पर खेली 147 रनों की पारी बीबीएल टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर था।
Take a bow @Gmaxi_32!!#BBL11 pic.twitter.com/fAQ7FtQafT
— KFC Big Bash League (@BBL) January 19, 2022
मैक्सवेल की 154 रनों की पारी की मदद से मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर 273 रन का स्कोर खड़ा किया। मैक्सवेल के अलावा स्टोइनिस ने भी 31 गेंदो पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली। जवाब में होबार्ट टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी। मेलबर्न के लिए सर्वाधिक तीन विकेट ब्रॉडी काउच ने लिए।
Unbelievable stuff from Maxi tonight! #BBL11 pic.twitter.com/UL3TgBYrS8
— KFC Big Bash League (@BBL) January 19, 2022
पारी के तीसरे ओवर में मैक्सवेल ने स्पिनर संदीप लामिछाने के खिलाफ 18 रन बनाकर पारी के छठें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके सलामी जोड़ीदार जो क्लार्क ने भी सिर्फ 18 गेंदों में 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और दोनों ने शुरुआती विकेट के लिए केवल सात ओवरों में 97 रन जोड़े।
मैक्सवेल ने पारी के 11वें ओवर में जॉर्डन थॉम्पसन के खिलाफ धीमी गेंद पर फ्लिक शॉट अपना शतक पूरा किया। उसी ओवर में उन्होंने दूसरे छोर पर निक लार्किन को खो दिया; हालांकि वो दूसरे छोर पर विकेटों के प्रवाह से अप्रभावित रहे क्योंकि मैक्सवेल ने 200 से ऊपर की दर से स्ट्राइक करना जारी रखा।
चौथे नंबर पर आए मार्कस स्टोइनिस ने भी केवल 23 गेंदों में अर्धशतक जमाया। पारी के 18वें ओवर में मैक्सवेल ने लामिछाने को लगातार पांच चौके मारे। ओवर की आखिर गेंद पर दो रन के साथ, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बिग बैश लीग के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें