मुंबई: भारतीय कप्तान विराट कोहली के सहयोग से शुरू हुए ‘इंडियन स्पोर्ट्स आनर्स’ का दूसरा चरण शुक्रवार को आयोजित होगा जिसमें 17 खेल स्पर्धाओं के शीर्ष खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. आरपी-एसजी ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयंका और कोहली की मदद से ‘इंडियन स्पोर्ट्स आनर्स’ (आईएसएच) शुरू किया गया था. यह सालाना कार्यक्रम है जिसे फरवरी में कराया जाना था लेकिन पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद इन्हें स्थगित कर दिया गया. Also Read - Shardul Thakur ने बताई आपबीती, मेरे साथ स्लेजिंग का प्रयास किया जाता रहा, एक-दो बार तो मैंने...
आईएसएच ज्यूरी सदस्य इसमें 11 वर्गों के विजेताओं की घोषणा करेंगे जिसमें पुलेला गोपीचंद, अभिनव बिंद्रा, सरदार सिंह, महेश भूपति, पीटी ऊषा और अंजलि भागवत शामिल हैं. Also Read - विराट कोहली ने Shardul Thakur के लिए ट्विटर पर लिखा- तुला परत मानला रे, जानें क्या है इसका मतलब
इन 11 ज्यूरी सम्मानों के अलावा छह ‘पापुलर च्वाइस आनर्स’ पुरस्कार भी शामिल हैं जिन्हें ट्विटर पर आनलाइन मतदान प्रक्रिया के जरिए चुना जाएगा.
ये हैं कुछ नॉमिनेशन:
सभी वर्गों के खिलाड़ियों के नामांकन की छंटनी भारतीय खेल पत्रकार संघ (एसजेएफआई) के 200 पत्रकारों ने की है.