
टिम पेन को कप्तानी से ना हटाना अच्छा फैसला लेकिन उसे मैदान पर मदद की जरूरत है: माइकल क्लार्क
भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में हार के बावजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टिम पेन को कप्तान पद पर बरकरार रखा है।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) का कहना है कि मौजूदा कप्तान टिम पेन (Tim Paine) को मैदान पर मदद की जरूरत है। क्लार्क ने साथ ही सवाल करते हुए कहा कि क्या चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर-बल्लेबाज पेन के समक्ष सामने आने वाली चुनौतियों का सही से आकलन किया है।
Also Read:
भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के दौरान कप्तान पेन की रणनीति सवालों के घेरे में थी और उन्होंने खुद भी स्वीकार किया था कि विकेट के पीछे उनके ऊपर दबाव था।
क्लार्क ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, “वो कितने बेहतर हुए हैं? वो कितने सुधार के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएंगे? ऐसा लगता है कि यहां कुछ ऐसे एरिया हैं, जिसमें उन्हें मदद की जरूरत है, चाहे वो मैदान पर कप्तानी की हो या उनके आसपास के अतिरिक्त लोग, जो उन्हें बेहतर फैसले लेने में मदद करें। अगर आप वही काम करते रहेंगे तो आपको वही परिणाम मिलते रहेंगे।”
माना जा रहा था कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद पेन को कप्तानी से हटा दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी पेन को कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है।
ऑस्ट्रेलिया को 2015 में वल्र्ड कप जिताने वाले कप्तान क्लार्क ने साथ ही कहा कि वो एक कप्तान के रूप में पेन के साथ बने रहने का समर्थन करते हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट को इस साल के आखिर में होने वाली एशेज सीरीज से पहले एक प्रणाली बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “पेन के बारे में मैं उन्हें कप्तान से जाने के लिए नहीं कह रहा हूं। मैं उन्हें कप्तान बनाए रखने का समर्थन करता हूं। मुझे उनकी कप्तानी अच्छी लगती है। लेकिन उनकी मदद कीजिए। उन्हें उन क्षेत्रों में बेहतर होने दें, जहां उन्हें बेहतर होने की जरूरत है।”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें