Team India की ऐतिहासिक जीत के बाद Virendra Sehwag का Tweet हुआ वायरल, जानें किस अंदाज में दी थी बधाई...

ऑस्ट्रेलिया में Team India की शानदार जीत के बाद वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) का किया ट्वीट हुआ वायरल.

Published: January 19, 2021 11:12 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Team India players celebrating
Team India players celebrating (Credit: Twitter/@BCCI)

ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट मैच में विकेट 3 से शिकस्त दी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India Beat Australia) को उसके घर में ही 2-1 से हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम की है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद सभी इसके जश्न में मशगूल हैं. भारत की इस ऐतिहासिक जीत में ऋषभ पंत और शुबमन गिल हीरो साबित हुए. ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी टीम इंडिया को बधाई दी.

उधर, अपने ट्वीट के जरिये चीजों को मजाकिया अंदाज में लिखने में माहिर पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने एक ट्रक की फोटो के साथ लिखा, ‘खुशी के मारे पागल….यह नया भारत है. घर में घुसकर मारता है. एडिलेड में जो हुआ उसके बाद इन युवाओं ने हमें जीवन भर का आनंद दिया है. हम विश्व कप जीते हैं लेकिन यह विशेष है….यही कारण है कि पंत काफी खास है.’

वहीं, सचिन तेंदुलकर ने कहा कि टीम को हर सत्र में नया नायक मिला. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘हर बार जब हमारे हौसले को ठेस पहुंची, हमने संघर्ष किया टक्कर दी. हमने निडर लेकिन बेपरवाही से नहीं, क्रिकेट खेलने का आत्मविश्वास दिखाया. चोटों और अनिश्चितताओं का जज्बे और आत्मविश्वास के साथ सामना किया. यह सबसे बड़ी सीरीज जीत में से एक है. भारत को बधाई.’

पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने ट्वीट किया, ‘एक उल्लेखनीय जीत, ऑस्ट्रेलिया जाकर इस तरह से एक टेस्ट सीरीज जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा के लिए याद किया जाएगा. BCCI ने टीम को पांच करोड़ रुपये का बोनस देने की घोषणा की. यह जीत किसी कीमत से परे है. दौरे पर गये सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया.’

सीरीज के पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश पर भारत आने वाले टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा, ‘शानदार जीत, हां, जिसने भी एडीलेड के बाद हमारी क्षमता पर शक किया, उन्हें हमारे प्रदर्शन को देखना चाहिए. अनुकरणीय प्रदर्शन लेकिन हमारा धैर्य और दृढ़ संकल्प देखने लायक था. सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया इस ऐतिहासिक उपलब्धि का आनंद लें.’

(इनपुट: एजेंसी)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.