live

Tokyo Olympics 2020, Day 14 Highlights: Ravi Dahiya 'गोल्ड' से चूके, हॉकी टीम ने 41 साल बाद जीता 'ओलंपिक मेडल'

live updates on Olympics 2021 Day 14, India Events at Tokyo Olympics, Results, Medal Table.

Updated: August 5, 2021 7:43 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

Tokyo Olympics 2020, Day 14 Highlights: Ravi Dahiya 'गोल्ड' से चूके, हॉकी टीम ने 41 साल बाद जीता 'ओलंपिक मेडल'

Tokyo Olympics 2020, Day 14 Highlights: टोक्यो ओलंपिक में 5 अगस्त को भारतीय रेसलर रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya) गोल्ड मेडल से चूक गए. रवि को आरओसी के जावुर युगुऐव (Zaur Uguev) ने 57 किलो वर्ग के फाइनल मुकाबले में 7-4 से मात दी. वहीं दीपक पूनिया ने 86 किलो वर्ग के ‘ब्रॉन्ज मेडल’ को गंवा दिया. बता दें कि भारतीय हॉकी टीम ने आज जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया. ओलंपिक खेलों में 41 साल बाद भारत ने हॉकी में कोई जीता है. इससे पहले भारत ने 1980 में मॉस्को ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल किया था.

भारतीय टीम 1980 में मॉस्को ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद भारत को इस खेल से कोई ओलंपिक पदक नहीं मिल पाया था, लेकिन इस बार भारत ने यह सपना साकार कर दिया है. ओलंपिक इतिहास में 8 गोल्ड मेडल जीत चुके भारत का यह तीसरा ब्रॉन्ज मेडल है.

Live Updates

  • Aug 5, 2021 6:51 PM IST

    Tokyo Olympics 2020, Day 14 Live Updates: एथलेटिक्स में आज : भारत के संदीप कुमार अच्छी शुरुआत के बाद पिछड़ने के कारण 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में 23वें स्थान पर रहे जबकि अनुभवी केटी इरफान और राहुल ने भी निराश करते हुए क्रमश: 47वां और 51वां हासिल किया.

  • Aug 5, 2021 6:51 PM IST

    Tokyo Olympics 2020, Day 14 Live Updates: गोल्फ में आज:

    * अदिति अशोक ने दूसरे दौर में पांच अंडर 66 के कार्ड के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है. तेइस साल की गोल्फर ने दूसरे दौर में पांच बर्डी की और उनका कुल स्कोर नौ अंडर 133 है.

    * दीक्षा डागर ने दूसरे दौर में एक ओवर 72 का कार्ड खेला. वह कुल छह ओवर 148 के स्कोर के साथ संयुक्त 53वें स्थान पर चल रही हैं.

  • Aug 5, 2021 6:47 PM IST

    Tokyo Olympics 2020, Day 14 Live Updates: कुश्ती में आज:

    * रवि दहिया ऐतिहासिक स्वर्ण पदक से चूक गये और उन्हें पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग में रूसी ओलंपिक समिति के जावुर युगुएव से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

    * दीपक पूनिया कांस्य पदक जीतने के करीब पहुंचने के बाद 86 किग्रा के प्ले-ऑफ में सैन मरिनो के माइलेस नज्म अमीन से हार गये.

    * विनेश फोगाट को महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में बेलारूस की वेनेसा कालादजिन्सकाया ने चित्त करके प्रतियोगिता से बाहर कर दिया. उन्होंने इससे पहले शुरुआती दौर में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और विश्व चैंपियनशिप की छह बार की पदक विजेता स्वीडन की सोफिया मेगडालेना मैटसन को 7-1 से हराया था.

    * अंशु मलिक 57 किग्रा वर्ग में रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता रूस की वालेरा कोबलोवा के खिलाफ रेपेशॉज मुकाबले में 1-5 की हार के साथ पदक की दौड़ से बाहर हो गई.

  • Aug 5, 2021 6:45 PM IST

    Tokyo Olympics 2020, Day 14 Live Updates: हॉकी में आज: भारतीय पुरुष टीम ने कांस्य पदक प्ले ऑफ में जर्मनी को 5-4 से हराकर ओलंपिक में 41 साल बाद पहला पदक जीता. इस रोमांचक जीत के कई सूत्रधार रहे जिनमें दो गोल करने वाले सिमरनजीत सिंह (17वें मिनट और 34वें मिनट) हार्दिक सिंह (27वां मिनट), हरमनप्रीत सिंह (29वां मिनट) और रूपिंदर पाल सिंह (31वां मिनट) तो थे ही लेकिन आखिरी पलों में पेनल्टी बचाने वाले गोलकीपर श्रीजेश भी इनमें शामिल हैं .

  • Aug 5, 2021 5:17 PM IST
    Tokyo Olympics 2020, Day 14 Live Updates: भारत के संदीप कुमार अच्छी शुरुआत के बाद पिछड़ने के कारण 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में 23वें स्थान पर रहे, जबकि अनुभवी केटी इरफान और राहुल ने भी निराश करते हुए क्रमश: 47वां और 51वां हासिल किया.
  • Aug 5, 2021 5:08 PM IST

  • Aug 5, 2021 5:00 PM IST

    Tokyo Olympics 2020, Day 14 Live Updates: दीपक पूनिया को सैन मरीनो के नजीम ने 4-2 से मात दी. इसी के साथ दीपक ब्रॉन्ज से चूके.

  • Aug 5, 2021 4:55 PM IST

    Tokyo Olympics 2020, Day 14 Live Updates: 86 किलो वर्ग में दीपक ने 2-1 से लीड बना रखी है. दीपक अगर इस मैच को जीतते हैं, तो भारत को एक और मेडल मिल सकता है.

  • Aug 5, 2021 4:40 PM IST

    Tokyo Olympics 2020, Day 14 Live Updates: जावुर ने 7-4 से मैच जीतकर गोल्ड पर कब्जा जमाया. रवि को सिल्वर के साथ संतोष करना होगा.

  • Aug 5, 2021 4:31 PM IST

    Tokyo Olympics 2020, Day 14 Live Updates: शुरुआती 3 मिनट में जावुर ने 4-2 से लीड बना ली है. रवि कुमार को अगले मिनट तेजी दिखानी होगी.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.