Tokyo Olympics 2020: सेमीफाइनल में हारीं PV सिंधू; रविवार को कांस्य पदक के लिए खेलेंगी

40 मिनट तक चले मैच में 18-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा ताइ जु यिंग ने पीवी सिंधू को 21-18, 21-12 से हराया।

Published: July 31, 2021 5:01 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

PV Sindhu, sports news, latest updates, Tokyo Olympics, Games, Chinese Taipei
पीवी सिंधू (Twitter)

भारतीय बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू (PV Sindhu) महिला एकल के सेमीफाइनल में शनिवार को चीन ताइपे की ताइ जु यिंग (Tai Tzu-Ying के हाथों सीधे गेम में हार गई। इसी के साथ ही टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का उनका सपना टूट गया।

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू ने ताइ जु के खिलाफ पहले गेम में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन आखिर में उन्हें 40 मिनट तक चले मैच में 18-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।

सिंधू अब कांस्य पदक के लिये चीन की ही बिंग जियाओ से भिड़ेगी जिन्हें हमवतन चेन यू फेई ने पहले सेमीफाइनल में 21-16, 13-21, 21-12 से हराया था।

भारकीय खिलाड़ी ने पहले गेम से चीन की इस खिलाड़ी का बराबरी से मुकाबला किया लेकिन ताइ जु यिंग ने पहला गेम 21-18 से जीता। फाइनल में जगह पक्की करने के लिए सिंधू को दूसरा गेम हर हाल में जीतने था हालांकि वो ऐसा करने में नाकाम रही।

ताइ जु यिंग ने पहले गेम के मूमेंटम को बरकरार रखते हुए दूसरे गेम में भारतीय शटलर को 21-12 से हराकर अपने देश के लिए गोल्ड या सिल्वर मेडल पक्का किया।

भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था।

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.