Top Recommended Stories

Tokyo Paralympics 2020: शूटर अवनी लखेड़ा ने गोल्ड पर लगाया निशाना, भारत को पहला स्वर्ण

10 मीटर एयर राइफल में भारत की अवनी लखेड़ा ने 249.6 का रिकॉर्ड स्कोर के साथ गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया.

Updated: August 30, 2021 8:43 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

Avani-Lekhara
Avani-Lekhara

भारत की अवनी लखेड़ा (Avani Lekhara) ने टोक्यों पैरालिंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है. अवनी ने सोमवार को शूटिंग की 10 मीटर एयर राइफल SH1 स्पर्धा में यह मेडल अपने नाम किया. लखेड़ा ने फाइनल में 249.6 का स्कोर हासिल कर यह मेडल अपने नाम किया, जो पैरालिंपिक खेलों में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी है. यह टोक्यो पैरालिंपक में भारत का अब तक चौथा पदक है.

Also Read:

अपनी पहली बार पैरालिंपिक खेलों में भाग ले रही हैं और उन्होंने अपने डेब्यू पैरालिंपिक खेलों में ही गोल्ड जीतकर अपने इस सफर की शानदार शुरुआत की है. अवनि पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वालीं पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. उनकी इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने टि्वटर हैंडल पर उन्हें इस कीर्तिमान के लिए बधाई दी है.

प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘शानदार प्रदर्शन अवनी लखेड़ा. कड़ी मेहनत के साथ स्वर्ण जीतने पर बधाई. आप इसकी पूरी हकदार थीं. आपके मेहनती स्वभाव और शूटिंग के प्रति जुनून के कारण संभव हुआ सोना. यह वास्तव में भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है. आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.’

10 मीटर एयर राइफल के फाइनल से पहले उन्होंने 7वें स्थान पर रहते हुए क्वॉलीफिकेशन राउंड से फाइनल में अपनी जगह बनाई थी, यहां उनका कुल स्कोर 621.7 रहा. क्वॉलीफिकेशन राउंड में अवनी की शुरुआत धीमी रही थी और वह पिछड़ती दिख रही थीं लेकिन इससे पहले की बाजी उनके हाथ से निकल जाती उन्होंने समय रहते शानदार वापसी की और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

उन्होंने अपने तीसरे और चौथे प्रयास में 104.9, 104.8 का स्कोर हासिल किया. फाइनल राउंड में उनका स्कोर 104.1 रहा, जिसके दम पर फाइनल में उन्होंने अपनी जगह बना ली. इससे पहले भारत के लिए भाविना पटेल ने टेबल टेनिन में सिल्वर, निशाद कुमार ने हाई जंप में सिल्वर और विनोद कुमार ने डिस्कस थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल रविवार को अपने नाम किए थे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 30, 2021 8:42 AM IST

Updated Date: August 30, 2021 8:43 AM IST