Top Recommended Stories

Tokyo Paralympics 2020: Vinod Kumar ने जीता मेडल, पत्नी ने कहा- 'खुश हूँ, उन्हें बहुत प्यार करती हूँ'

विनोद कुमार ने जैसे ही मेडल जीता, हरियाणा में उनके परिजन इतने भावुक हुए कि रोने लगे.

Published: August 29, 2021 7:38 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Tokyo Paralympics 2020: Vinod Kumar ने जीता मेडल, पत्नी ने कहा- 'खुश हूँ, उन्हें बहुत प्यार करती हूँ'
मेडल जीतने वाले विनोद कुमार और उनकी पत्नी अनीता.

Tokyo Paralympics 2020: टोक्यो पैरालम्पिक्स (Tokyo Paralympics) में डिस्कस थ्रो में विनोद कुमार (Vinod Kumar) ने इतिहास रच दिया है. विनोद कुमार ने चक्का फेंक एफ-52 फाइनल (Discus Throw F52 final) में 19.91 मीटर के साथ कांस्य पदक जीत लिया. इसके साथ टोक्यो पैरालम्पिक्स में भारत में अब तक तीन मेडल अपने नाम कर लिए हैं. विनोद कुमार ने जैसे ही मेडल जीता भारत में ख़ुशी की लहर दौड़ गई.

Also Read:

हरियाणा के रोहतक के रहने वाले विनोद कुमार के घर मेडल जीतते ही मिठाई बांटी जानी शुरू हो गई. सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाने लगे. इस दौरान के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूसरे को मिठाई खिलाने के दौरान परिवार के लोग इतना भावुक हैं कि लगातार उनकी आँखों से आंसू आ रहे हैं. विनोद कुमार की पत्नी भी भावुक होकर रोते हुए दिखती हैं.

मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले विनोद कुमार की पत्नी अनीता ने आंसू पोंछते हुए कहा कि ‘मैं इस जीत से बहुत ख़ुश हूँ. उन्होंने बहुत मेहनत की और 10 महीने से परिवार और बच्चों से दूर थे. मैं उन्हें बेहद प्यार करती हूँ.’ इतना कहते हुए अनीता फिर से अपने आंसू पोंछती हैं.

बता दें कि पीएम मोदी ने भी ट्वीट पर विनोद कुमार को इस जीत के लिए बधाई दी है. टोक्यो पैरालम्पिक में भारत की अच्छी शुरुआत हुई है. इससे पहले टेबल टेनिस और रजत पदक आ चुके हैं. अब विनोद कुमार ने तीसरा मेडल जीता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हरियाणा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 29, 2021 7:38 PM IST