Top Recommended Stories

U19 World Cup Final: निशांत सिंधू-शेख राशिद के अर्धशतकों की बदौलत पांचवीं बार विश्व चैंपियन बना भारत

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के दिए 190 रनों के लक्ष्य को 47.4 ओवर में हासिल कर 4 विकेट से फाइनल मैच जीता।

Updated: February 6, 2022 1:46 AM IST

By Gunjan Tripathi | Edited by Gunjan Tripathi

India vs England, ICC U19 World Cup 2022 Final, India vs England U19 2022 Final, India vs England U19 World Cup 2022, U19 World Cup 2022 Live Score, Live Cricket Score, Live Score, India U19 vs England U19 2022

निशांत सिंधू (Nishant Sindhu) और शेख राशिद (Shaik Rasheed) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने इंग्लैंड टीम को 4 विकेट से हराकर पांचवीं बार अंडर-19 विश्व कप जीता। इसी के साथ भारत ने अंडर-19 विश्व कप की सबसे सफल टीम होने का अपना रिकॉर्ड और मजबूत किया।

Also Read:

फाइनल मुकाबले में सिंधू ने 54 गेंदो पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रनों की पारी खेली। जबकि राशिद ने 84 गेंदो पर 50 रन बनाए। इसके अलावा राज बावा (Raj Bawa) ने शानदार पांच विकेट हॉल लेने के बाद 54 गेंदो पर 35 रनों की अहम पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत ने 190 रन का लक्ष्य 47.4 ओवर में हासिल कर चैंपियनशिप जीती।

इंग्लैंड के दिए 190 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा, जब जॉशुआ बॉयडन की गेंद पर सलामी बल्लेबाज अंगक्रिश रघुवंशी आउट हो जाते। शून्य पर पहला विकेट गिरने के बाद हरनूर सिंह ने शेख राशिद के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी बनाई।

18वें ओवर में थॉमस एस्पिनवाल ने इस साझेदारी को तोड़ा और तीसरी गेंद पर हरनूर सिंह (21) कैच आउट किया। 49 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद राशिद ने पारी को आगे बढ़ाया। राशिद ने कप्तान यश ढूल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े।

राशिद ने 84 गेंदो पर छह चौकों की मदद से 50 रन बनाए। लेकिन अर्धशतक पूरा करते ही राशिद जेम्स सेल्स का शिकार बन गए। सेट बल्लेबाज राशिद को आउट करने के बाद सेल्स ने कप्तान ढूल (17) को भी चलता किया। 97 रन पर चार विकेट गिरने के बाद राज बावा और निशांत सिंधू ने पारी को संभाला। 35 ओवर के बाद भारतीय टीम को 90 गेंदो पर 67 रनों की जरूरत थी।

बावा और सिंधू ने दबाव भरे हालातों में कई शानदार शॉट लगाते हुए पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी बनाई। 43वें ओवर में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा जब बावा जॉशुआ बॉयडन की आखिरी गेंद पर टॉम प्रेस्ट के हाथों कैच आउट हुए। पांच विकेट हॉल ले चुके बावा ने 54 गेंदो पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रनों की पारी खेली और सिंधू के साथ 67 रनों की साझेदारी बनाई।

जब भारतीय टीम को जीत के लिए 24 गेंदो पर 12 रनों की जरूरत थी। तब 47वें ओवर में थॉमस एस्पिनवाल की दूसरी गेंद पर कौशल तांबे कैच आउट हुए। लेकिन सिंधू ने दूसरे छोर से पारी को संभाले रखा। 48वें ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर दिनेश बाना ने भारत को 4 विकेट से जीत दिलाई। इसी के साथ भारत पांचवीं बार विश्व कप चैंपियन बना।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 6, 2022 1:45 AM IST

Updated Date: February 6, 2022 1:46 AM IST