Top Recommended Stories

UAE में IPL आयोजन की सभी औपचारिकताएं पूरी, अमीरात क्रिकेट बोर्ड को मिला BCCI से पत्र

आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से आठ नवंबर के बीच यूएई में होना है.

Updated: July 27, 2020 6:29 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Virat Kohli Twitter
Virat Kohli @ Twitter

कोरोना महामारी के बीच बीसीसीआई यूएई में आईपीएल 2020 (IPL 2020) का आयोजन करने की घोषणा कर चुका है. हालांकि इस संबंध में अभी यूएई क्रिकेट प्रशासन की तरफ से औपचारिक जवाब आना बाकी था. सोमवार को अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) की तरफ से बयान जारी करते हुए बताया गया कि आईपीएल आयोजन यूएई में ही होने जा रहा है और इसके लिए तैयारियां पूरी की जा रही हैं.

Also Read:

ईसीबी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल यूएई क्रिकेट ऑफिशल्‍स पर यह जानकारी दी गई है कि इस साल आईपीएल का आयोजन कराने के लिए उन्‍हें बीसीसीआई की तरफ से औपचारिक पत्र मिल गया है.


प्रेस रिलीस के माध्‍यम से बताया गया, ” वो बीसीसीआई के उस पत्र का इंतजार कर रहे थे जिसमें आईपीएल के आयोजन को यूएई में कराने के लिए  भारत सरकार से मंजूरी हो. दोनों बोर्ड के बीच आईपीएल कराने के संबंध में विस्‍तार में बातचीत हुई है. 19 सितंबर से आठ नवंबर के बीच यूएई में आईपीएल का आयोजन पूरी तरह से सुरक्षित माहौल में होगा.

बताया गया कि यूएई सभी विभागों से बातचीत कर सफल आईपीएल आयोजन कराने में लिए प्रतिबंध है. बता दें कि तय कार्यक्रम के अनुसार आईपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण ऐसा नहीं हो सका. भारत में मौजूदा हालातों को देखते हुए यहां आईपीएल का आयोजन संभव नहीं है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 27, 2020 6:23 PM IST

Updated Date: July 27, 2020 6:29 PM IST