Top Recommended Stories

आप पूरी इंसानियत को नुकसान पहुंचा रहे हैं... उदयपुर मामले पर Irfan Pathan का ट्वीट

उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के बाद तनाव बढ़ गया है. इस मामले में इरफान पठान ने अपनी राय रखी है.

Published: June 29, 2022 11:05 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Irfan Pathan
इरफान पठान ने उदयपुर कांड पर किया ट्वीट किया है. (PC- Twitter)

Udaipur Kanhaiya Lal Murder: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद से तनाव जारी है. कन्हैयालाल की दुकान में कपड़े सिलवाने के बहाने से घुसे लोगों ने उनकी हत्या की. बताया जा रहा है कि मृतक के मोबाइल से नुपूर शर्मा के बयान से जुड़ा एक विवादित वीडियो साझा किया गया था, जिसके बाद से उन्हें लगातार धमकी दी जा रही थी.

Also Read:

कन्हैयालाल को मिल चुकी थी जमानत

10 जून को कन्हैयालाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था. हालांकि इसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. कन्हैयालाल ने पुलिस को बताया था कि उनके बच्चे ने गेम खेलते वक्त गलती से व्हाट्सएप पर स्टेटस लगा दिया था. कन्हैयालाल ने ये भी बताया था कि उसे फोन चलाना नहीं आता.

दोनों पक्षों के बीच हुआ था समझौता

11 जून को कन्हैयालाल को कोर्ट से जमानत मिली थी, जिसके बाद 15 जून को उसने शिकायत दर्ज करवाई कि उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी. पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर 17 जून को लिखित समझौता करवाया था.

इस मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बयान दिया है. पठान ने ट्विटर पर लिखा, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस धर्म मानते हैं. किसी निर्दोष को नुकसान पहुंचाने का मतलब आप पूरी इंसानियत को नुकसान पहुंचा रहे हैं.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.