live

Tokyo Olympics 2020 Day 6 Highlights: प्री क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु, Deepika Kumari-Pooja Rani ने जगाई आस

Highlights on Olympics 2020 Day 6, India Events at Tokyo Olympics, Results, Medal Table.

Updated: July 28, 2021 8:11 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Tokyo Olympics 2020 Day 6 Highlights: प्री क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु, Deepika Kumari-Pooja Rani ने जगाई आस

Tokyo Olympics 2020, Tokyo Olympic, Tokyo Olympics 2021: टोक्यो ओलंपिक में 28 जुलाई को भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने जीत दर्ज की. सिंधु ने महिला एकल इवेंट के ग्रुप चरण मुकाबले में हांगकांग की चेउंग गान यी (Cheung Ngan Yi) को एकतरफा मुकाबले में 2-0 से हराया. सिंधु ने 35 मिनट तक चले इस मुकाबले में चेउंग को 21-9, 21-16 से मात दी. इसके साथ ही सिंधु ने ग्रुप चरण के अपने दोनों मुकाबले जीत लिए. सिंधु ने इस जीत के बाद नॉकआउट चरण में जगह पक्की कर ली है. भारतीय महिला बॉक्सर पूजा रानी (Pooja Rani) ने 75 किग्रा वर्ग में अल्जीरिया की इचरक चाइब (Ichrak Chaib) को अंतिम 16 में मात दी. इसी के साथ उन्होंने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. पूजा को मेडल का दावेदार बनने के लिए अब बस एक और बाउट जीतने की दरकार है.

वहीं भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने महिला व्यक्तिगत तीरंदाजी इवेंट के पहले राउंड में भूटान की करमा को 6-0, जबकि राउंड-16 में यूएस की जेनिफर फर्नांडिस को 6-4 से मात देकर अगले दौर में जगह बना ली.

दीपिका से पहले भारत के पुरुष तीरंदाजों तरुणदीप रॉय और प्रवीण जाधव ने भी पहले दौर का मुकाबला जीत दूसरे राउंड में जगह बनाई थी, लेकिन इन दोनों तीरंदाजों को राउंड-16 में हार का सामना करना पड़ा. पुरुष तीरंदाजी (1/32 Eliminations) में तरुणदीप रॉय (Tarundeep Rai) ने यूक्रेन के ओलेक्सी हुनबीन (Oleksii Hunbin) के खिलाफ 6-4 से मुकाबला जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया, जहां उन्हें इस्राइल के इताय शैनी से ‘शूट ऑफ’ में 5-6 से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ उनका टोक्यो ओलंपिक का सफर भी समाप्त हो गया.

एक अन्य मुकाबले में तीरंदाज प्रवीण जाधव को पुरुष व्यक्तिगत इवेंट के दूसरे दौर में अमेरिका के ब्राडी एलीसन के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. प्रवीण ने पहले ही दौर में विश्व के नंबर-2 आरओसी के गालसन बाजारझापोव को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई. प्रवीण ने राउंड-32 के मुकाबले में गालसन को एकतरफा अंदाज में 6-0 से पराजित किया और राउंड-16 में जगह पक्की की, लेकिन दूसरे राउंड में उन्हें एलीसन के हाथों 0-6 की करारी पराजय झेलनी पड़ी.

महिला हॉकी में ब्रिटेन के हाथों भारत को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. टोक्यो ओलंपिक की महिला हॉकी स्पर्धा के पूल ए में टीम की लगातार तीसरी हार रही. भारत के हाथ अब तक एक रजत पदक लगा है, जो महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने 49 किलोग्राम वर्ग में जीता है. अभी देश को पीवी सिंधु (PV Sindhu), दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) और मैरीकोम (Mary Kom) से भी आस है.

Tokyo Olympics 2020: देखें पदक तालिका, किस नंबर पर कौन सा देश

Tokyo Olympics 2020 Day 6 Live, Tokyo Olympics 2021 Day 6 Live, Live Day 6 Tokyo 2021, Live Day 6 Tokyo Olympics, Field hockey, Archery, Boxing, PV Sindhu, PV Sindhu Match, PV Sindhu records, PV Sindhu Live, Pooja Rani Match, Badminton Live, India Live Tokyo Olympics 2021 Day 6, India at Tokyo Olympics Day 6, Tokyo Olympics 2020 Day 6 Live Updates, Tokyo Olympics 2020 Day 6 Streaming Live, Hockey News, India Hockey, Tokyo Olympics 2020 Day 6 Live Streaming

Live Updates

  • Jul 28, 2021 3:52 PM IST

  • Jul 28, 2021 3:51 PM IST

    Tokyo Olympics 2020 Day 6 Live Updates: यह ग्रुप चरण में साई. प्रणीत की लगातार दूसरी हार है. इसी के साथ ओलिंपिक में उनकी चुनौती यहीं समाप्त हो गई.

  • Jul 28, 2021 3:49 PM IST

    Tokyo Olympics 2020 Day 6 Live Updates: बैडमिंटन, पुरुष एकल- भारत के बी. साई प्रणीत अपने ग्रुप डी मैच में नीदरलैंड के मार्क कैलजॉव से सीधे गेम में हारे. दोनों गेम में 14-21, 14-21 से मिली शिकस्त.

  • Jul 28, 2021 3:09 PM IST

    Tokyo Olympics 2020 Day 6 Live Updates: भारत की तीरंदाज दीपिका कुमारी ने राउंड-16 में यूएस की जेनिफर फर्नांडिस को 6-4 से मात देकर अगले दौर में जगह पक्की कर ली है.

  • Jul 28, 2021 2:56 PM IST

    Tokyo Olympics 2020 Day 6 Live Updates: भारतीय महिला बॉक्सर पूजा रानी (Pooja Rani) ने 75 किग्रा वर्ग में अल्जीरिया की इचरक चाइब (Ichrak Chaib) को अंतिम 16 में मात दी. इसी के साथ उन्होंने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. पूजा को मेडल का दावेदार बनने के लिए अब बस एक और बाउट जीतने की दरकार है.

  • Jul 28, 2021 2:44 PM IST

  • Jul 28, 2021 2:44 PM IST

    Tokyo Olympics 2020 Day 6 Live Updates: सेलर के गणपति और वरुण ठक्कर की भारतीय जोड़ी पुरुषों की स्किफ 49अर सेलिंग (पाल नौकायान) स्पर्धा की चार रेस के बाद 18वें स्थान पर रही.

  • Jul 28, 2021 2:20 PM IST

    Tokyo Olympics 2020 Day 6 Live Updates: भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमार ने एकल में भूटान की कर्मा को 6-0 से मात देकर राउंड-16 में जगह बना ली.

  • Jul 28, 2021 2:01 PM IST

    Tokyo Olympics 2020 Day 6 Live Updates: भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव को पुरुष व्यक्तिगत इवेंट के दूसरे दौर में अमेरिका के ब्राडी एलीसन के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. प्रवीण ने पहले ही दौर में विश्व के नंबर-2 आरओसी के गालसन बाजारझापोव को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई. प्रवीण ने राउंड-32 के मुकाबले में गालसन को एकतरफा अंदाज में 6-0 से पराजित किया और राउंड-16 में जगह पक्की की। लेकिन दूसरे राउंड में उन्हें एलीसन के हाथों 0-6 की करारी पराजय झेलनी पड़ी.

  • Jul 28, 2021 1:31 PM IST

    Tokyo Olympics 2020 Day 6 Live Updates: तीरंदाज प्रवीण जाधव को एलीसन के हाथों राउंड-16 में 0-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी. इससे पहले उन्होंने राउंड-32 में आरओसी के गालसन बाजारझापोव के खिलाफ 6-0 से जीत दर्ज की थी.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.