Top Recommended Stories

पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान; एशेज स्टार उस्मान ख्वाजा को मिला मौका

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।

Published: February 8, 2022 12:24 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

Pakistan vs Australia, Australia tour of Pakistan, Usman Khawaja, Justin Langer, Australin cricket, Cricket News
उस्मान ख्वाजा (file photo)

इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन करने वाले उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja) को ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे पर होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चुने गए 18 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। बता दें कि साल 1998 के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम पहली बार पाकिस्तान दौरे पर जा रही है।

Also Read:

मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) के बिना पिछले चार साल में ये पहला दौरा होगा। लैंगर के इस्तीफे के तीन दिन बाद टीम की घोषणा हुई है। लैंगर ने कार्यकाल में छह महीने के विस्तार की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पेशकश ठुकराकर इस्तीफा दे दिया था। एंड्रयू मैकडोनाल्ड को टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है ।

टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने लैंगर का समर्थन नहीं करने के लिए आलोचना की है। कमिंस चार मार्च से शुरू हो रही सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान होंगे।

एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। चोट के कारण एशेज सीरीज से बाहर रहे तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड की वापसी हुई है। नाथन लियोन के साथ स्पिन गेंदबाजी के लिये एश्टोन एगर और मिशेल स्वीपसन को भी चुना गया है।

चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, ‘‘हालात को ध्यान में रखकर टीम चुनी गई है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी समय बाद पाकिस्तान जा रही है।उपमहाद्वीप के कई दौरों और भारत में होने वाले वनडे विश्व कप को देखते हुए ये चुनौती अच्छी होगी।’’

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने मेलबर्न के सेन रेडियो से कहा कि टीम में बदलाव होते हैं तो उन्हें हैरानी नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई टीम 25 साल से पाकिस्तान नहीं गई है तो आशंकायें होना लाजमी है। कुछ खिलाड़ी वहां जाने से इनकार कर सकते हैं।’’

ऑस्ट्रेलिया टीम : पैट कमिंस (कप्तान), एश्टोन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कारी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श , माइकल नेसेर, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वीपसेन, डेविड वॉर्नर।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 8, 2022 12:24 PM IST