Top Recommended Stories

नई लेग स्पिन गेंद के दम पर आईपीएल 2022 में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हैं वरुण चक्रवर्ती

30 साल के वरुण चक्रवर्ती ने पिछले सीजन में केकेआर के लिए 17 मैचों में 18 विकेट लिए थे लेकिन इस बार अब तक पांच मैचों में चार ही विकेट ले सके हैं.

Published: April 15, 2022 2:06 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

IPL, IPL 2022, Indian Premier League, IPL news, IPL Live Score,varun chakravarthy.,Varun Chakravarthy,varun,tamil nadu,sunrisers hyderabad,SRH,punjab kings,kolkata knight riders,kkr,IPL
वरुण चक्रवर्ती (AFP)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्पिनर वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) आईपीएल के 15वें सीजन में धीमी शुरूआत को लेकर चिंतित नहीं है और उन्हें बेहतर गेंदबाज के रूप में उभरने के लिए अपनी नए वैरिएशन पर भरोसा है .

Also Read:

30 साल के इस गेंदबाज ने पिछले सीजन में केकेआर के लिए 17 मैचों में 18 विकेट लिए थे लेकिन इस बार अब तक पांच मैचों में चार ही विकेट ले सके हैं.

चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘ये तो होना ही है . बल्लेबाज मेरे लिए रणनीति बनाकर उतरते हैं . पिछली बार भारत में खेले गए पहले हिस्से में मैने सात मैचों में छह या सात विकेट लिए थे . इसके बाद और विकेट लिए तो आप कयास नहीं लगा सकते कि कितने विकेट मिलेंगे .’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक नई गेंद पर काम कर रहा हूं . अगर ये कामयाब रही तो मेरी गेंदबाजी को नया आयाम मिलेगा .’’

भारतीय मिस्ट्री स्पिनर ने कहा, “मैं एक लेग स्पिन पर काम कर रहा हूं . पिछले दो साल से इस पर मेहनत कर रहा हूं . मैने कुछ मैचों में ये गेंद डाली और इस पर विकेट भी मिले . अब इसे ज्यादा डालने की कोशिश करूंगा .’’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 15, 2022 2:06 PM IST