नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तैयारी अब आराम के बाद फिर से काम पर लौटने की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से वो मैदान पर वापसी कर सकते हैं. फुर्सत के पलों में विराट एड शूट करने में भी मशगूल दिखे. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो बाइक को लेकर अपने प्यार का इजहार करते दिख रहे हैं. विराट का ये वीडियो किसी एड शूट के बैक स्टेज का है . इस वीडियो में विराट बाइक पर बैठे कह रहे हैं, ” मुझे बाइक पर अच्छा लगता है. मैं कई महीनों बाद बाइक पर बैठा हूं.”Also Read - 7 साल डेटिंग, कॉलेज की सीनियर से 2 बार शादी, ऐसी है भारतीय क्रिकेटर लव स्टोरी, PICS
Also Read - बजाज की इस बाइक की सबसे ज्यादा बिक्री, हीरो स्पलेंडर, टीवीएस, होंडा सबको पीछे छोड़ा
विराट को बाइक पसंद है Also Read - T20 World Cup 2022- वक्त आ गया है अब ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक में से किसी एक को दें मौका: सबा करीम
विराट ने आगे बताया कि कैसे उन्हें बाइक के साथ लॉन्ग राइड पसंद हैं. उन्होंने कहा, ” रोड पर जाम न हो तो राइड का अपना ही मजा है. मुझे ऐसा करना पसंद है, खासकर तब और जब लॉन्ग राइड पर जाना हो.”
बाइक के लिए अपनी चाहत पर विराट को इससे पहले इतना खुलकर बोलते शायद ही पहले कभी देखा गया. बता दें कि विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच के बाद से ही आराम पर हैं. और, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है.
स्मृति मंधाना ने भरी महफिल में खोला ‘राज’, कहा- ‘विराट की वजह से हूं नंबर वन’
ऑस्ट्रेलिया की कोशिश करेंगे नाकाम
भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को 2 T20 और 5 वनडे खेलने हैं. ऑस्ट्रेलिया की कोशिश इसे जीतकर अपने घर में भारत के हाथों खाई शिकस्त का बदला लेने का होगा. लेकिन, आराम के बाद काम पर लौटने वाले विराट के रहते ऑस्ट्रेलिया को अपनी इस कोशिश में कामयाबी मिलना दूर की कौड़ी ही दिखता है.