
Hathras Gang Rape: हाथरस गैंग रेप पर विराट कोहली ने भी दी प्रतिक्रिया, बोले- ये तो...
विराट कोहली मौजूदा वक्त में यूएई में आईपीएल खेल रहे हैं.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भले ही इन दिनों यूएई में आईपीएल खेलने में व्यस्त हों लेकिन इसके बावजूद भी उनका दिल अभी भी भारत की उस बेटी के लिए पसीज गया जिसने सामूहिक दुष्कर्म के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में अपनी जान गंवाई.
Also Read:
विराट कोहली ने हाथरस में हुए सामूहिक दुष्कर्म को ‘क्रूरता की हदें पार करने वाला’ बताते हुए मंगलवार को उम्मीद जतायी कि पीड़िता के साथ न्याय होगा. हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 19 वर्षीय दलित लड़की की मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई.
What happened in #Hathras is inhumane and goes beyond cruelty. Hope the culprits of this heinous crime will be brought to justice. #JusticeForManishaValmiki
— Virat Kohli (@imVkohli) September 29, 2020
हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 14 सितंबर को 19 साल की एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यूएई में आईपीएल खेल रहे कोहली ट्वीट किया, ‘‘ हाथरस में जो हुआ वह अमानवीय और क्रूरता की हद से परे है. आशा है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को सजा मिलेगी.’’
पुलिस ने कहा कि पीड़िता को घटना के बाद अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, सोमवार सुबह उसकी हालत गंभीर होने के कारण इलाज के लिये उसे दिल्ली भेजा गया था.
इससे पहले हाथरस के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस अधीक्षक ने बताया कि था कि वारदात के दौरान लड़की का गला भी दबाया गया था जिससे उसकी जुबान बाहर आ गयी थी और कट गयी थी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें