INDvsAUS: कोहली ने हार के बाद दी प्रतिक्रिया, ऑस्ट्रेलिया को बताया जीत का हकदार

विराट कोहली ने हार के बावजूद टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तारीफ की.

Updated: December 18, 2018 11:40 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ratnakar Pandey

Virat Kohli
Virat Kohli

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया जीत की वजह सीरीज एक-एक की बराबरी पर पहुंच गया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंदबाजों का जिक्र करते हुए कहा कि जब हमने पिच को देखा तब स्पिन गेंदबाजों के बारे में नहीं सोचा. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा प्रदर्शन किया. इसलिए वो जीत के हकदार हैं. कोहली ने हार के कारणों के बारे में भी बताया.

पर्थ टेस्ट के बाद कोहली ने कहा, मुझे लगता है कि बतौर टीम हम टुकड़ों में अच्छा खेले. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने हमसे अच्छी क्रिकेट खेली. उन्होंने बल्लेबाजी में खास तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया और 330 रन तक पहुंचे. वो इस जीत के हकदार हैं. हमारा मानना था कि हम लक्ष्य हासिल कर सकते हैं लेकिन उन्होंने मौका नहीं दिया और हमें परेशानी में डाला.

VIDEO: कमिंस ने बुमराह से लिया बदला, देखें कैसे की शानदार गेंदबाजी

कोहली ने पिच और गेंदबाजी का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘जब हमने पिच को देखा तो हमने (रविंद्र) जडेजा के विकल्प के बारे में नहीं सोचा. हमने सोचा कि चार तेज गेंदबाज काफी होंगे. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की. ईमानदारी से कहूं तो हमने कभी स्पिन विकल्प के बारे में नहीं सोचा.’’

INDvsAUS : भारत को हरा ऑस्ट्रेलिया ने की टेस्ट सीरीज में बराबरी, जीत में चमके नाथन लायन

कोहली से जब पहली पारी के उनके 123 रन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘जब आप जीत दर्ज नहीं करते तो आप प्रदर्शन के बारे में नहीं सोचते इसलिए यह बेमानी है क्योंकि हमें वह नतीजा नहीं मिला जो हम चाहते थे. मेरा ध्यान अगले मैच पर है और उम्मीद करता हूं कि मैं जीत में योगदान दे पाऊंगा.’’ बता दें कि पहली पारी में कोहली का आउट होना विवादित रहा. इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह फैसला मैदान पर किया गया, यह वहीं रहना चाहिए.’’

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.