Top Recommended Stories

ऑनलाइल गेम के ब्रांड एम्बेसडर हैं Virat Kohli, केरल हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को केरल हाई कोर्ट ने ऑनलाइन गेम का ब्रांड एम्बेसडर होने के नाते नोटिस भेजा है.

Published: January 27, 2021 5:09 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

ऑनलाइल गेम के ब्रांड एम्बेसडर हैं Virat Kohli, केरल हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस
विराट कोहली @ICCTwitter

केरल हाई कोर्ट (Kerala High Court) ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को ऑनलाइन रमी गेम का ब्रांड एम्बेसडर होने के लिए नोटिस भेजा है. हाई कोर्ट की एक डिविजन बेंच ऑनलाइल रमी गेम की रोक से जुड़ी याचिका की सुनवाई कर रही थी. इस दौरान उसने विराट कोहली समेत एक्टर तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और मलयालम एक्टर अजु वर्गीज (Aju Varghese) को बुधवार को यह नोटिस जारी किया है. ये तीनों हस्तियां इस ऑनलाइन गेम की ब्रांड एम्बेसडर हैं.

Also Read:

इस याचिका की सुनवाई कर रही हाई कोर्ट की इस दो सदस्यीय डिविजन बेंच में जस्टिस एस. मनीकुमार और जस्टिस अनिल के. नरेंद्रन शामिल थे. केरल के त्रिशूर जिले के पॉली वडक्कम नाम के एक शख्स ने यह याचिका दायर की थी.

एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी याचिका में उन्होंने दलील दी थी कि, ‘ऑनलाइन रमी गेम बहुत ज्यादा प्रचलित हो रही है. इसे कानूनी तौर पर रोका जाना चाहिए. दूसरे राज्यों ने भी ऐसा किया है. केरल के पास भी 1960 का ऐसा कानून है लेकिन अब तक ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है. जो सितारे इस ऑलनाइल गेम के ब्रांड एम्बेसडर हैं, वे लोगों इस कॉम्पिटीशन में खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. ऑनलाइन रमी जुए की सीमाओं में आता है.’

केरल हाई कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए इन तीनों हस्तियों के अलावा, राज्य सरकार, राज्य के आईटी विभाग, टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) और ऑनलाइन रमी गेम को चलाने वाली 2 निजी कंपनियों को ये नोटिस जारी किए गए हैं.

बता दें विराट कोहली ब्रांड प्रमोशन से दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर हैं. वह करीब 28 मिलियन डॉलर सालाना ब्रांड एन्डॉर्समेंट के जरिए कमाते हैं. वह 20 से ज्याद ब्रांड्स का प्रमोशन करते हैं. विराट इन दिनों बूस्ट हेल्थ ड्रिंक, टू यम, वैल्वोलीन, हिमालया, ब्ल्यू स्टार एसी, जियोनी, रॉयल चैलेंज, वोलिनी, कोलगेट जैसे कई नामी ब्रांड का प्रमोशन करते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2021 5:09 PM IST