10 हजारी बनकर सचिन का रिकार्ड तोड़ सकते हैं विराट

भारतीय कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में क्रिकेट के इस प्रारूप में 10,000 रन पूरे करके दिग्गज सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को अपने नाम कर सकते हैं.

Published: October 16, 2018 3:08 PM IST

By Press Trust of India

India vs West Indies 2018, 1st Test Rajkot: Virat Kohli Surpasses Sachin Tendulkar to Become Second Fastest to Score 24 Test hundreds, Don Bradman Leads The Tally; Other Records
‘दस हजारी’ क्लब में शामिल होने के लिए कोहली को केवल 221 रनों की दरकार है.

नई दिल्लीः भारतीय कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में क्रिकेट के इस प्रारूप में 10,000 रन पूरे करके दिग्गज सचिन तेंदुलकर के एक रिकार्ड को अपने नाम कर सकते हैं. कोहली ने अब वनडे में 9779 रन बनाये हैं और उन्हें ‘दस हजारी’ क्लब में शामिल होने के लिये केवल 221 रन की दरकार है. बेहतरीन फार्म में चल रहे कोहली अगर पांचों मैच में खेलते हैं तो आसानी से इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं.

इतना तय है कि कोहली जब भी वनडे में 10,000 रन पूरे करेंगे तो सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का रिकार्ड उनके नाम पर होगा. अभी रिकार्ड तेंदुलकर के नाम पर है जिन्होंने 259 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. कोहली ने 211 मैचों में 203 पारियां खेली हैं. कोहली से पहले विश्व के 12 बल्लेबाजों ने वनडे में 10,000 रन पूरे किये हैं. इनमें भारत के चार बल्लेबाज तेंदुलकर (18,426 रन), सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889) और महेंद्र सिंह धोनी (10,123) शामिल हैं.

धोनी ने भारत की तरफ से हालांकि 9949 रन बनाये हैं और उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से वनडे में 10,000 रन पूरे करने के लिये 51 रन की दरकार है. धोनी ने 2007 में एशिया एकादश की तरफ से खेलते हुए अफ्रीका एकादश के खिलाफ तीन मैचों में 174 रन बनाये थे जिससे वह हाल में समाप्त हुए एशिया कप के दौरान ‘दस हजारी’ क्लब में शामिल हो गये थे.

कोहली को स्वदेश में 4,000 वनडे रन पूरे करने के लिये भी 170 रन की दरकार है. अगर वह इस मुकाम पर पहुंचते हैं तो तेंदुलकर (6976) और धोनी (4216) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. दुनिया में अब तक केवल नौ बल्लेबाजों ने अपनी घरेलू सरजमीं पर 4,000 से अधिक रन बनाये हैं. कोहली ने 2018 में अब तक 749 रन बनाये हैं और वह छठी बार एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 से अधिक रन बनाने की कोशिश करेंगे.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.