
यूएई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तोड़ सकती है आईपीएल खिताब का सूखा : ब्रैड हॉग
आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच यूएई में किया जाएगा।

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli), एबी डीविलियर्स (AB De Villiers) के टीम में होने के बाद रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आज तक एक भी आईपीएल (IPL) खिताब नहीं जीत पाई है। हालांकि पू्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकटेर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) को लगता है कि आरसीबी इस साल यूएई में में होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट में जीत का सूखा खत्म कर सकती है।
Also Read:
हॉग ने यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में कहा, “बैंगलोर के पास आईपीएल जीतने का मौका है। कागजों में वो हमेशा इसके दावेदार रहे लेकिन वो कभी जीत नहीं पाए। अब टीम में शीर्ष क्रम में एरोन फिंच हैं। वो पावरप्ले में बेहतरीन खेल दिखा सकते हैं। जल्दी रन बना सकते हैं और कोहली तथा एबी डिविलियर्स पर से दबाव हटा सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “वहीं डेल स्टेन और केन रिचर्डसन के होने से उनका तेज गेंदबाजी अटैक भी अच्छा लग रहा है। बीते कुछ वर्षों की अपेक्षा इस बार उनकी टीम का संतुलन अच्छा लग रहा है। टूर्नामेंट में जाने से पहले उनके पास अच्छी रणनीति होगी।”
बैंगलोर के बाद हॉग ने मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस को खिताब जीतने का दावेदार बताया। हॉग ने कहा, “इसका कारण ये है कि मुंबई के पास शीर्ष चार बल्लेबाज शानदार हैं। उनके पास हमेशा से अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे हैं। उनका गेंदबाजी अटैक भी स्थिर है जिसकी अगुआई डेथ ओवरों के दो शानदार गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा करते हैं।”
इस स्पिनर ने मुंबई के ऑलराउडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड जीतने की बात कही। उन्होंने कहा, “साथ ही हार्दिक पांड्या, वो लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं। वो पिता भी बनने वाले हैं। मुझे लगता है कि ये चीजें उन्हें ऊर्जा देंगी और वो यूएई में मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनेंगे।”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें